advertisement
जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी, उनके बड़े बेटे नईम खान, फारूक अहमद डार और दूसरे कई अन्य नेताओं के खिलाफ एनआईए ने जांच शुरू कर दी है.
घाटी में गड़बड़ी फैलाने के लिए लोगों के खातों में पैसे भेजे जाने की सूचनाएं मिलने के बाद एनआईए ने कार्रवाई शुरू की है
सभी पर आरोप है कि जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद और दूसरे आतंकवादी संगठन इन्हें घाटी में अशांति फैलाने के लिए फडिंग करते हैं.
नईम खान को टीवी पर एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों से पैसे लेने की बात कथित रूप से स्वीकार करते देखा गया था.
एनआईए के मुताबिक, इन अलगाववादी नेताओं पर आरोप है कि इन्हें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों को जलाने जैसे विध्वंसक गतिविधियों के लिए लश्कर चीफ हाफिज सईद से पैसा मिलता है. घाटी में सिक्युरिटी फोर्सेज पर पत्थर बरसाने के लिए हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों और पाक खुफिया एजेंसी ISI दोनों से फंडिंग होती है.
हाफिज सईद, मुंबई हमलों का मास्टर माइंड और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का चीफ है. ये ही नहीं, सईद लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक भी है. अमेरिका ने उसके ऊपर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषित कर रखा है.
यह भी पढ़ें: हाफिज सईद के खिलाफ अब अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)