advertisement
महाराष्ट्र सरकार ने पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपियों, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बंगलों को तोड़ने का आदेश दिया है. सरकार के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने क्विंट को बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में जिले में स्थित करीब 100 से ज्यादा बंगलों को तोड़ा जाएगा. इनमें बड़े बिजनेसमैन, राजनेता और कुछ सिलेब्रिटी के बंगले हैं. इस लिस्ट में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का भी नाम है.
इनके ये बंगले अलीबाग इलाके में है. नीरव मोदी का बंगला किहीम गांव में है, जबकि मेहुल चौकसी का बंगला रायगढ़ के आवास गांव में है.
मंत्री ने कहा कि इन बंगलों को न केवल तोड़ा जाएगा, बल्कि अनधिकृत तरीके से काम करने वालों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा. रायगढ़ के जिले में अलीबाग में 95 और मुरुड में 67 अनधिकृत बंगले हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने बंगले तोड़ने का ये फैसला बॉम्बे हाईकोर्ट की फटकार के बाद लिया है. पिछले हफ्ते बॉम्बे हाई कोर्ट ने रायगढ़ के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को अनधिकृत बंगलों पर कोई एक्शन न लेने पर पूछा था कि इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: PNB घोटाले का आरोपी नीरव मोदी UK में, CBI करेगी प्रत्यर्पण की अपील
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)