ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB घोटाले का आरोपी नीरव मोदी UK में, CBI करेगी प्रत्यर्पण की अपील

प्रत्यर्पण के लिए भारत ने UK से मांगी थी मदद

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने की बात कंफर्म हो गई है. यूनाइटेड किंगडम के आधिकारिक एजेंसियों ने इस खबर की पुष्टि की है कि नीरव उनके देश में ही है. इसके बाद सीबीआई ने प्रॉपर चैनल के जरिए नीरव के प्रत्यर्पण की अपील को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

प्रत्यर्पण के लिए भारत ने UK से मांगी थी मदद

विदेश मामलों के राज्यमंत्री वी के सिंह ने पिछले दिनों संसद में बताया था कि सरकार ने भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन सरकार को एक रिक्वेस्ट भेजा है. उन्होंने कहा कि लंदन में भारत के उच्चायोग (एचसीआई) के विशेष राजनयिक विभाग के जरिए ब्रिटेन सरकार तक इस रिक्वेस्ट को पहुंचा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूरोपीय देशों से भी भारत ने किया था रिक्वेस्ट

पिछले दिनों भारतीय विदेश मंत्रालय ने यूरोप के कुछ देशों से नीरव मोदी को तलाशने के लिए मदद मांगी थी. मंत्रालय ने फ्रांस, ब्रिटेन और बेल्जियम को पत्र लिखकर नीरव की तलाश करने में मदद करने को कहा. साथ ही उसे एक जगह से दूसरी जगह जाने से रोकने के लिए भी मदद मांगी.

ये भी देखें- नीरव मोदी यूं ही नहीं ‘उड़ता पंछी’, उसे उड़ाया जा रहा है | VIDEO

पिछले कुछ समय से ये खबर आ रही थी कि मोदी ब्रिटेन पहुंच चुका है और वह वहां राजनीतिक शरण लेना चाहता है. पीएनबी घोटाले के खुलासे के बाद से नीरव मोदी फरवरी से ही देश से फरार है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

पीएनबी घोटाले के खुलासे के करीब पांच महीने बाद जुलाई में आखिरकार मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया. सीबीआई ने इंटरपोल से अनुरोध किया था कि जल्द से जल्द नीरव के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाए.

नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द किया जा चुका है. इसके बावजूद वह लगातार विदेश यात्राएं किए जा रहा है. सीबीआई ने इंटरपोल के सभी 190 देशों को नीरव मोदी को रोकने के बारे में चिट्ठी लिखी थी. मोदी के पास 6 पासपोर्ट हैं, जिनमें कम से कम तीन भारतीय हैं.

एक पासपोर्ट भारत ने रद्द किया, तो उसने दूसरे भारतीय पासपोर्ट से विदेश यात्राएं कर डालीं. अब दूसरा भी रद्द किया गया है. इसी मामले से एक बात और सामने आई है कि घोटाले की जांच करने वाले सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव सिंह का ऑफिशियल ई-मेल अकाउंट हैक हो गया.

ये भी पढ़ें- नीरव मोदी की तलाश जारी, भारत ने यूरोपीय देशों से मांगी मदद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×