Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 दिल्ली में लटकाए गए निर्भया के गुनहगार, बलिया में मनाई गई होली

दिल्ली में लटकाए गए निर्भया के गुनहगार, बलिया में मनाई गई होली

बलिया में निर्भया के पैतृक गांव में ग्रामीणों ने ढोल-मंजीरे बजाकर मनाया जश्न

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
बलिया में निर्भया के पैतृक गांव में ग्रामीणों ने ढोल-मंजीरे बजाकर मनाया जश्न
i
बलिया में निर्भया के पैतृक गांव में ग्रामीणों ने ढोल-मंजीरे बजाकर मनाया जश्न
(फोटो: ANI)

advertisement

7 साल की कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले के चारों दोषियों को आज सुबह दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया. जहां एक ओर तिहाड़ के बाहर लोगों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में निर्भया के पैतृक गांव में भी लोगों ने नाच-गाकर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जताई. इस दौरान ग्रामीणों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ग्रामीणों ने ढोल-मंजीरे बजाकर मनाया जश्न

बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में मेडौला कलां गांव में शुक्रवार तड़के से ही जश्न का माहौल है. 2012 के गैंगरेप केस के बाद से इसे निर्भया के गांव के तौर पर भी जाना जाता है. ये निर्भया का पैतृक गांव है और यहां निर्भया के चाचा, चचेरे दादा और चचेरी बहन समेत अन्य रिश्तेदार रहते हैं. जैसे ही निर्भया के गुनहगारों को फांसी पर लटकाए जाने की खबर आयी, यहां ग्रामीणों ने ढोल-मंजीरे बजाते हुए और नाचते-गाते हुए जश्न मनाया. उन्होंने मिठाइयां बांटकर खुशी जताई और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई.

सुबह 5.30 बजे दी गई फांसी

निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे फांसी दे दी गई. दिल्ली की तिहाड़ जेल में मुकेश कुमार सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फांसी दी गई. इस दौरान तिहाड़ जेल के बाहर कई लोग इकठ्ठा थे, जो मिठाइयां बांटकर खुशी जाता रहे थे.

निर्भया मामले में चारों दोषियों और एक नाबालिग सहित छह व्यक्ति आरोपी के तौर पर नामजद थे. छठे आरोपी राम सिंह ने मामले की सुनवाई शुरू होने के कुछ दिनों बाद तिहाड़ जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. एक नाबालिग आरोपी को सुधार गृह में तीन साल गुजारने के बाद 2015 में रिहा कर दिया गया था.

23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा (निर्भया) से 16 दिसंबर, 2012 को दक्षिणी दिल्ली में एक चलती बस में गैंगरेप किया गया था और उस पर बर्बरता से हमला किया गया था. निर्भया की बाद में सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में मौत हो गई थी, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Mar 2020,09:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT