advertisement
निर्भया गैंगरेप केस में दोषी पवन कुमार गुप्ता की रिव्यू पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
निर्भया केस में मौत की सजा का सामना कर रहे चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. उसने कोर्ट से अपराध के समय नाबालिग होने के दावे वाली अपनी याचिका को खारिज किए जाने के फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध किया था.
मामले में पवन की ओर से पेश वकील ए पी सिंह ने 20 जनवरी के आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध करते हुए शुक्रवार को अपने मुवक्किल की ओर से याचिका दायर की थी.
बता दें, निर्भया के साथ 16-17 दिसंबर, 2012 की रात में दक्षिण दिल्ली में चलती बस में 6 लोगों ने गैंगरेप किया था और इसके बाद उसे बुरी तरह जख्मी हालत में सड़क पर फेंक दिया था. करीब 15 दिन बाद 29 दिसंबर, 2012 को उसने सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)