advertisement
पब्लिक सेक्टर बैंक के प्राइवेटजाइजेशन को लेकर विपक्ष के लगातार हमले और संगठनों की हड़ताल के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
इसी के साथ वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि सभी बैंकों का प्राइवेटाइजेशन नहीं होने जा रहा है. बता दें कि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण का फैसला किया है और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने विरोध में हड़ताल किया. सोमवार और मंगलवार को हुई इस हड़ताल का नेतृत्व बैंकिंग सेक्टर में नौ यूनियनों की संस्था UFBU ने किया है.
पब्लिक सेक्टर बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग सुधारों के खिलाफ हुई इस हड़ताल को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. साथ ही राहुल गांधी ने एक बार फिर बैंकों के निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि ‘केंद्र सरकार प्रॉफिट का प्राइवेटाइजेशन कर रही है और लॉस का नेशनलाइजेशन कर रही है.’
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) इस तरह के टू लाइनर्स जबतक लिखने से बेहतर गंभीर चर्चाओं से जुड़ना चाहिए. वित्त मंत्री ने नसीहत दिया कि राहुल गांधी को बोलने से पहले 'होमवर्क' करना चाहिए. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि UPA सरकार में भ्रष्ट्राचार का राष्ट्रीयकरण किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)