Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 अमेरिकी प्रतिबंध के बावजूद रूस के साथ मिसाइल सौदा करेगा भारत

अमेरिकी प्रतिबंध के बावजूद रूस के साथ मिसाइल सौदा करेगा भारत

निर्मला सीतारमण ने साफ किया कि रक्षा क्षेत्र में भारत-रूस का सहयोग जारी रहेगा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
नई दिल्ली में एक संवादाता सम्मेलन में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
i
नई दिल्ली में एक संवादाता सम्मेलन में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत ने साफ शब्दों में अमेरिका को ये जाहिर कर दिया है कि रक्षा क्षेत्र में भारत-रूस का सहयोग जारी रहेगा. रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद भारत वायुसेना के लिये एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल खरीदेगा.

मंगलवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक संवाददाता सम्मेलन में दो टूक कहा कि रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही इस पर फैसला होगा.

रक्षा मंत्री ने कहा, ''अमेरिका को बता दिया गया है कि भारत - रूस के बीच रक्षा संबंध बहुत पुराने हैं, सीएएटीएसए प्रतिबंध इस पर असर नहीं डाल सकते.''

भारत चाहता है कि रूस के साथ उसके रक्षा क्षेत्र के रिश्तों को अमेरिका के कड़े सीएएटीएसए कानून से छूट मिले. भारत अगले महीने वाशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक में इस मुद्दे को उठा सकता है.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा , ‘‘अमेरिका के साथ हमारे सारे संवाद में , हमने स्पष्ट रूप से बताया है कि भारत और रूस का रक्षा सहयोग लंबे समय से कैसा रहा है और यह समय की कसौटी पर खरा उतरा पुराना रिश्ता हैं. हमने कहा है कि सीएएटीएसए का असर भारत - रूस रक्षा सहयोग पर नहीं पड़ सकता है.’’

उन्होंने कहा कि रूस से भारत काफी मात्रा में रक्षा संपत्तियां खरीदता है और दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रहेगा.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT