ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षा मंत्री ने पाक को चेताया, उकसाया गया तो कठोर जवाब मिलेगा

रक्षामंत्री ने कहा कि सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दी जा रही है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघन के बढ़ते मामलों को देखते हुए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सीमापार से उकसावे वाली हरकत हुई तो हर हमले का करारा जवाब मिलेगा. रक्षामंत्री ने कहा कि सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट है.

युद्धविराम पर दोनों पक्षों की ओर से सहमति के बावजूद पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी को सीतारमण ने उकसाने वाली कार्रवाई करार दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जवाब देने के लिए सेना को पूरी छूट

निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे, सुरक्षाबलों को किसी भी तरह की गोलीबारी का जवाब देने के लिए छूट दी गयी है. हमें उकसाया गया तो जवाब दिया जाएगा''

रक्षामंत्री ने रमजान के महीने में जम्मू-कश्मीर में जारी युद्धविराम के उल्लघंन की घटनाओं पर जवाब में कहा कि ये तय करना उनके मंत्रालय का काम नहीं है कि जम्मू-कश्मीर में जारी रमजान संघर्षविराम सफल रहा है या नहीं. उन्होंने कहा , ‘‘ सुरक्षा बलों को हमला का जवाब देने की छूट दी गयी है. जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम सफल रहा है या नहीं, ये आकलन करना रक्षा मंत्रालय का काम नहीं है.''

0

सोमवार को हुई थी दोनों पक्षों की बैठक

भारत और पाकिस्तान ने सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए गोलीबारी रोकने का फैसला किया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बातचीत का फैसला करने के बाद बॉर्डर की चुंगी चौकी पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सेक्टर कमांडर स्तर (बीएसएफ के डीआईजी, पाक रेंजर्स के ब्रिगेडियर) की बैठक हुई.

इससे पहले रविवार को पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन करने की वजह से बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे और 16 लोग जख्मी हो गए थे. इस साल जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए लोगों की संख्या 46 हो गयी जिनमें 20 जवान शामिल हैं.

(इनपुट: भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×