advertisement
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट को लेकर आ रही कई शिकायतों के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईटी इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी से इसे ठीक करने के लिए कहा है. वित्त मंत्री ने लिखा कि उन्हें वेबसाइट एक्सेस करने को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं. इसके बाद सीतारमण ने इसे लेकर इंफोसिस और निलेकणी को टैग किया. नए पोर्टल को इंफोसिस ने डेवलप किया है.
सीतारमण ने ट्वीट में लिखा, “ई-फाइलिंग पोर्टल 2.0 को कल रात 20:45 बजे लॉन्च किया गया. मैं अपनी टाइमलाइन पर शिकायतों और कमियों को देख रही हूं. उम्मीद है कि इंफोसिस और नंदन निलेकणी हमारे टैक्सपेयर्स को निराश नहीं करेंगे. टैक्सपेयर्स के लिए प्रक्रिया आसान बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.”
इनकम टैक्स की नई वेबसाइट सोमवार को लॉन्च हुई थी. वेबसाइट लॉन्च होने के बाद कई यूजर्स को टेक्नीकल खामियों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर लोगों ने शिकायत की कि कुछ फीचर्स को इस्तेमाल करने में ज्यादा वक्त लग रहा है.
नई ई-फाइलिंग लिंक- www.incometax.gov.in - ने मौजूदा हाइपरलिंक "http://existing www.incometaxindiaefiling.gov.in" की जगह ले ली है. नया इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल इनकम टैक्स रिटर्न के तत्काल प्रोसेसिंग पर काम करता है ताकि टैक्सपेयर्स का तेजी से रिफंड जनरेट हो.
नए पोर्टल के साथ टैक्सपेयर्स को एक खास सुविधा मिलेगी जो उनके अनुभव को खास बनाएगी. इनकम टैक्स विभाग ने नए पोर्टल के साथ कॉल सेंटर सुविधा शुरू की है, ताकि टैक्सपेयर्स के सवालों का जवाब दिया जा सके.
ई-फाइलिंग से जुड़ा मोबाइल एप 18 जून को शुरू किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)