Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निसर्ग तूफान: कहीं घर पर गिरा पेड़, कहीं पलटा ट्रक, 15 तस्वीरें

निसर्ग तूफान: कहीं घर पर गिरा पेड़, कहीं पलटा ट्रक, 15 तस्वीरें

तटीय इलाकों से टकराने के बाद तूफान की रफ्तार कम हो गई

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
तेज हवाओं के कारण पलटा एक ट्रक
i
तेज हवाओं के कारण पलटा एक ट्रक
(फोटो: PTI)

advertisement

महाराष्ट्र में बुधवार को निसर्ग तूफान ने दस्तक दी. तटीय इलाकों से टकराने के बाद तूफान की रफ्तार कम हो गई. रायगड के अलीबाग में बिजली का खंभा गिरने से 58 साल के शख्स की मौत की खबर है. वहीं, पुणे जिले में दीवार गिरने से 65 साल की महिला की मौत और परिवार के पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.

तूफान और तेज हवाओं के कारण राज्य के कई इलाकों में सड़कों पर पेड़ गिए गए, जिससे आवाजाही रुक गई. वहीं, कई घरों पर भी पेड़ गिरने से नुकसान पहुंचा है. एनडीआरएफ की टीम का राहत बचाव कार्य में जुटी है.

निसर्ग तूफान से मची तबाही की तस्वीरें:

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में तूफान के कारण एक पेड़ घर पर गिर गया(फोटो: PTI)
पालघर में तेज हवा के कारण चरोटी-अहमदाबाद हाईवे पर पलटा एक ट्रक
पुणे के मॉडल कॉलोनी में तूफान के कारण सड़कों पर गिर आए पेड़(फोटो: PTI)
नवी मुंबई के अलीबाग में तेज हवाओं से गिर गए सभी फूड स्टॉल(फोटो: PTI)
पुणे के चिंचवाड में गाड़ी पर गिरा पेड़(फोटो: ट्विटर/NDRF DG)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नवी मुंबई में अलीबाग में निसर्ग तूफान से सड़कों पर गिडे़ पेड़(फोटो: PTI)
नवी मुंबई के अलीबाग में घरों पर गिरे पेड़(फोटो: PTI)
अलीबाग में तूफान का सबसे ज्यादा असर(फोटो: PTI)
रायगड के अलीबाग में सड़कों को खाली करती एनडीआरएफ की टीम(फोटो: PTI)
अलीबाग में जगह-जगह गिरे पेड़(फोटो: PTI)
रायगड के रेवडंडा में राहत बचाव का कार्य करती एनडीआरएफ की टीम(फोटो: PTI)
मुंबई में सड़कों पर गिरे पेड़ को हटाते कर्मचारी(फोटो: PTI)
रत्नागिरि में रत्नागिरि नर्मदा सिमेंट पोर्ट पर तूफान के कारण उठी ऊंची लहरें(फोटो: PTI)
मुंबई में सड़कों से पेड़ों को हटाते कर्मचारी(फोटो: PTI)
ठाणे के उत्तम में किनारों की ओर जाते मछुआरे(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Jun 2020,09:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT