महाराष्ट्र और गुजरात में तूफान निसर्ग ने दस्तक दी, हालांकि तटीय इलाकों से टकराने के बाद तूफान की रफ्तार कम हो गई, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि कई जगह पेड़ गिरने और छतों के उड़ने की खबरें सामने आईं हैं, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम काम पर जुटी है. वहीं कुछ जगह मोबाइल नेटवर्क में भी खराबी आई है. तूफान के गुजरने के बाद फिलहाल बारिश जारी है.
महाराष्ट्र-गुजरात में तूफान निसर्ग की दस्तक
कई जगह पेड़ गिरने और शॉर्ट सर्किट की खबरें
तटीय इलाकों से टकराने के बाद धीमा पड़ा तूफान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
महाराष्ट्र से टकराने और राज्य में चार लोगों की जान लेने के 18 घंटे बाद चक्रवात निसर्ग पूर्व में विदर्भ क्षेत्र की ओर चला गया. अधिकारियों ने गुरुवार इस बात की जानकारी दी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा, "पूर्व में उत्तर-पूर्व की ओर जाने और एक अच्छी तरह से चिह्न्ति निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होकर, वह विदर्भ क्षेत्री की ओर चला गया
चक्रवाती तूफान निसर्ग के बाद गुरुवार को भी ठाणे में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है. वहीं कई इलाकों में बिजली गुल है.
रायगढ़ में बचाव का काम जारी
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें राहत कार्य के लिए रायगढ़ पहुंचीं. महाराष्ट्र में कुल 20 टीमें तैनात हैं, 7-7टीमें रायगढ़ और मुंबई में राहत कार्य के लिए काम कर रही हैं