Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान निसर्ग से 4 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान निसर्ग से 4 लोगों की मौत

महाराष्ट्र और गुजरात में तूफान निसर्ग की आफत आने वाली है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
महाराष्ट्र और गुजरात में <a href="https://hindi.thequint.com/news/india/cyclone-nisarga-do-not-forget-these-things-during-the-time-of-cyclone">तूफान निसर्ग</a> की आफत
i
महाराष्ट्र और गुजरात में तूफान निसर्ग की आफत
null

advertisement

महाराष्ट्र और गुजरात में तूफान निसर्ग ने दस्तक दी, हालांकि तटीय इलाकों से टकराने के बाद तूफान की रफ्तार कम हो गई, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि कई जगह पेड़ गिरने और छतों के उड़ने की खबरें सामने आईं हैं, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम काम पर जुटी है. वहीं कुछ जगह मोबाइल नेटवर्क में भी खराबी आई है. तूफान के गुजरने के बाद फिलहाल बारिश जारी है.

महाराष्ट्र-गुजरात में तूफान निसर्ग की दस्तक

कई जगह पेड़ गिरने और शॉर्ट सर्किट की खबरें

तटीय इलाकों से टकराने के बाद धीमा पड़ा तूफान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

महाराष्ट्र से टकराने और राज्य में चार लोगों की जान लेने के 18 घंटे बाद चक्रवात निसर्ग पूर्व में विदर्भ क्षेत्र की ओर चला गया. अधिकारियों ने गुरुवार इस बात की जानकारी दी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा, "पूर्व में उत्तर-पूर्व की ओर जाने और एक अच्छी तरह से चिह्न्ति निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होकर, वह विदर्भ क्षेत्री की ओर चला गया

तूफान के बाद मुंबई के मरीन ड्राइव में लोग सुबह की सैर के लिए निकले

चक्रवाती तूफान निसर्ग के बाद गुरुवार को भी ठाणे में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है. वहीं कई इलाकों में बिजली गुल है.

रायगढ़ में बचाव का काम जारी

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें राहत कार्य के लिए रायगढ़ पहुंचीं. महाराष्ट्र में कुल 20 टीमें तैनात हैं, 7-7टीमें रायगढ़ और मुंबई में राहत कार्य के लिए काम कर रही हैं

तूफान के बाद कई जगह टूटे पेड़

महाराष्ट्र-गुजरात में निसर्ग ने कैसे मचाया कहर, वीडियो में जानिए

मुंबई में रनवे पर फिसला विमान

शाम 6 बजे से खुलेगा एयरपोर्ट

मुंबई में चक्रवाती तूफान निसर्ग के टकराने से ठीक पहले मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था, जिसके बाद अब शाम 6 बजे से इसे फिर से शुरू किया जा रहा है.

मुंबई में एक परिवार के 3 लोग घायल

चक्रवाती तूफान निसर्ग के चलते मुंबई के सांताक्रूज में एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए. तेज हवा से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक छोटा हिस्सा उनकी झोपड़ी पर गिर गया.

तटीय इलाकों से 40 हजार लोगों को निकाला गया

चक्रवाती तूफान के चलते मुंबई में समुद्र के किनारे रहने वाले करीब 40 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

महाराष्ट्र के रायगढ़ में मोबाइल नेटवर्क में खराबी

महाराष्ट्र में तूफान निसर्ग तटीय इलाकों से टकरा चुका है, जिसके बाद नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. रायगढ़ के जिलाधिकारी ने बताया है कि कुछ जगह मोबाइल नेटवर्क सर्विस में भी दिक्कतें आई हैं.

महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश जारी

तूफान में पेड़ गिरने से कई गाड़ियां टूट गई.

तूफान की वजह से कई घरों का छतें उड़ गईं.

बारिश और आंधी के बीच नरीमन प्वाइंट इलाके में पेड़ जड़ से उखड़ गए

गुजरात के द्वारका में पहुंचा तूफान

तूफान की वजह से कई पेड़ गिरे

दोनों राज्यों में NDRF की करीब 43 टीमें तैनात की गई हैं. चक्रवात के रास्ते से करीब 1 लाख लोगों को सु रक्षित बाहर निकाला गया है.

रत्नागिरी इलाके में तेज हवाएं

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि महाराष्ट्र में चक्रवात निसर्ग के रायगढ़ के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह तीन घंटे तक जारी रहेगी. चक्रवात तटीय महाराष्ट्र से होकर गुजरा है, जो मुख्य रूप से रायगढ़ जिले को कवर करता है.

दोनों राज्यों में NDRF की करीब 43 टीमें तैनात की गई हैं. चक्रवात के रास्ते से करीब 1 लाख लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई इलाकों में तेज बारिश

DCP,मुंबई पुलिस ने बताया कि चक्रवात मुंबई की तटीय क्षेत्रों पर प्रभावित करेगा है, हालांकि इसका मुख्य प्रभाव रायगढ़ में बताया जा रहा है, लेकिन मुंबई शहर भी इससे प्रभावित रहेगी. इसके अंतर्गत मुंबई पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है पुलिस स्टेशन में सभी स्टाफ लोगों की सहायता करने के लिए तैनात हैं.

महाराष्ट्र रत्नागिरी बिच के पास तूफान का असर साफ देखा जा सकता है.

तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के बेहद करीब, लैंडफॉल भी शुरू

चक्रवात निसर्ग का केंद्र महाराष्ट्र तट के बहुत नजदीक है, लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है और ये अगले 3 घंटों में पूरी होगी.

चक्रवात निसर्ग को देखते हुए बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं है

अलीबाग में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.

गोवा में तेज हवाएं चल रही हैं

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बुधवार को घोषणा कर कहा कि चक्रवात के मद्देनजर वह नियमित 50 उड़ानों के बजाय 11 आउटगोइंग सहित केवल 19 उड़ानें संचालित करेगा. अनुसूची में अंतिम-मिनट में संभावित बदलाव के अधीन एयर इंडिया, एयरएशिया, इंडिगो, गोएयर और स्पाइसजेट द्वारा उड़ानों का संचालन किया जाएगा.

आईएमडी मुंबई ने कहा, "उम्मीद के मुताबिक, चक्रवात अगले छह घंटों में 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ रायगढ़ में टकराएगा.

एनडीआरएफ की टीम ड्यूटी पर तैनात

मुंबई में कल रात से ही होर ही है बारिश

दोपहर तक आ रहा है तूफान

महाराष्ट्र: रायगढ़ में चक्रवात निसर्ग को देखते हुए अलीबाग के शास्त्री नगर इलाके से लगभग 390 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर अलीबाग के
वैद्य स्कूल में ठहराया गया है.

वर्सोवा में एनडीआरएफ की टीम तैनात है

करीब 40 हजार लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया.

तूफान ने महाराष्ट्र कोस्ट पार किया. एक बजे तक अलीबाग तक पहुंच सकता है तूफान

वर्सोवा के पास के तटीय इलाकों से लोगों को सु​रक्षित बाहर निकाल रही है एनडीआरएफ की टीम

फायग ब्रिगेड को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

निसर्ग तूफान आज दोपहर में तट को पार करेगा,तब इसकी गति 100-120 प्रति घंटा रहने की उम्मीद है खासतौर पर मुंबई, ठाणे, रायगढ़ में। दक्षिण कोंकण में भारी वर्षा अभी रिकॉर्ड की गई है, उम्मीद है कोंकण में बारिश जारी रहेगी. आधी रात के बाद तूफान कमजोर होगा: मृत्युंजय महापात्र,महानिदेशक,IMD

SP अनिल पारस्कर,अलीबाग ने बताया कि मुंबई के हर बीच पर पुलिस तैनात है. कर्फ्यू का ऑर्डर है तो हर जगह से लोगों को निकाल दिया गया है. कल हमने12000 लोगों को (स्कूल,समाज मंदिर) में शिफ्ट किया है.

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री कार्यालय ने सुरक्षित रहने के लिए "DO और DONT’s" की सूची जारी की.

Published: 03 Jun 2020,11:12 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT