advertisement
महाराष्ट्र और गुजरात में तूफान निसर्ग ने दस्तक दी, हालांकि तटीय इलाकों से टकराने के बाद तूफान की रफ्तार कम हो गई, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि कई जगह पेड़ गिरने और छतों के उड़ने की खबरें सामने आईं हैं, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम काम पर जुटी है. वहीं कुछ जगह मोबाइल नेटवर्क में भी खराबी आई है. तूफान के गुजरने के बाद फिलहाल बारिश जारी है.
महाराष्ट्र-गुजरात में तूफान निसर्ग की दस्तक
कई जगह पेड़ गिरने और शॉर्ट सर्किट की खबरें
तटीय इलाकों से टकराने के बाद धीमा पड़ा तूफान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
महाराष्ट्र से टकराने और राज्य में चार लोगों की जान लेने के 18 घंटे बाद चक्रवात निसर्ग पूर्व में विदर्भ क्षेत्र की ओर चला गया. अधिकारियों ने गुरुवार इस बात की जानकारी दी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा, "पूर्व में उत्तर-पूर्व की ओर जाने और एक अच्छी तरह से चिह्न्ति निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होकर, वह विदर्भ क्षेत्री की ओर चला गया
चक्रवाती तूफान निसर्ग के बाद गुरुवार को भी ठाणे में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है. वहीं कई इलाकों में बिजली गुल है.
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें राहत कार्य के लिए रायगढ़ पहुंचीं. महाराष्ट्र में कुल 20 टीमें तैनात हैं, 7-7टीमें रायगढ़ और मुंबई में राहत कार्य के लिए काम कर रही हैं
मुंबई में चक्रवाती तूफान निसर्ग के टकराने से ठीक पहले मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था, जिसके बाद अब शाम 6 बजे से इसे फिर से शुरू किया जा रहा है.
चक्रवाती तूफान निसर्ग के चलते मुंबई के सांताक्रूज में एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए. तेज हवा से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक छोटा हिस्सा उनकी झोपड़ी पर गिर गया.
चक्रवाती तूफान के चलते मुंबई में समुद्र के किनारे रहने वाले करीब 40 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.
महाराष्ट्र में तूफान निसर्ग तटीय इलाकों से टकरा चुका है, जिसके बाद नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. रायगढ़ के जिलाधिकारी ने बताया है कि कुछ जगह मोबाइल नेटवर्क सर्विस में भी दिक्कतें आई हैं.
दोनों राज्यों में NDRF की करीब 43 टीमें तैनात की गई हैं. चक्रवात के रास्ते से करीब 1 लाख लोगों को सु रक्षित बाहर निकाला गया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि महाराष्ट्र में चक्रवात निसर्ग के रायगढ़ के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह तीन घंटे तक जारी रहेगी. चक्रवात तटीय महाराष्ट्र से होकर गुजरा है, जो मुख्य रूप से रायगढ़ जिले को कवर करता है.
दोनों राज्यों में NDRF की करीब 43 टीमें तैनात की गई हैं. चक्रवात के रास्ते से करीब 1 लाख लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
DCP,मुंबई पुलिस ने बताया कि चक्रवात मुंबई की तटीय क्षेत्रों पर प्रभावित करेगा है, हालांकि इसका मुख्य प्रभाव रायगढ़ में बताया जा रहा है, लेकिन मुंबई शहर भी इससे प्रभावित रहेगी. इसके अंतर्गत मुंबई पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है पुलिस स्टेशन में सभी स्टाफ लोगों की सहायता करने के लिए तैनात हैं.
चक्रवात निसर्ग का केंद्र महाराष्ट्र तट के बहुत नजदीक है, लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है और ये अगले 3 घंटों में पूरी होगी.
चक्रवात निसर्ग को देखते हुए बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं है
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बुधवार को घोषणा कर कहा कि चक्रवात के मद्देनजर वह नियमित 50 उड़ानों के बजाय 11 आउटगोइंग सहित केवल 19 उड़ानें संचालित करेगा. अनुसूची में अंतिम-मिनट में संभावित बदलाव के अधीन एयर इंडिया, एयरएशिया, इंडिगो, गोएयर और स्पाइसजेट द्वारा उड़ानों का संचालन किया जाएगा.
आईएमडी मुंबई ने कहा, "उम्मीद के मुताबिक, चक्रवात अगले छह घंटों में 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ रायगढ़ में टकराएगा.
महाराष्ट्र: रायगढ़ में चक्रवात निसर्ग को देखते हुए अलीबाग के शास्त्री नगर इलाके से लगभग 390 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर अलीबाग के
वैद्य स्कूल में ठहराया गया है.
निसर्ग तूफान आज दोपहर में तट को पार करेगा,तब इसकी गति 100-120 प्रति घंटा रहने की उम्मीद है खासतौर पर मुंबई, ठाणे, रायगढ़ में। दक्षिण कोंकण में भारी वर्षा अभी रिकॉर्ड की गई है, उम्मीद है कोंकण में बारिश जारी रहेगी. आधी रात के बाद तूफान कमजोर होगा: मृत्युंजय महापात्र,महानिदेशक,IMD
SP अनिल पारस्कर,अलीबाग ने बताया कि मुंबई के हर बीच पर पुलिस तैनात है. कर्फ्यू का ऑर्डर है तो हर जगह से लोगों को निकाल दिया गया है. कल हमने12000 लोगों को (स्कूल,समाज मंदिर) में शिफ्ट किया है.
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री कार्यालय ने सुरक्षित रहने के लिए "DO और DONT’s" की सूची जारी की.