Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कॉरपोरेट जॉब छोड़कर सेना में शामिल हुईं शहीद मेजर की पत्नी

कॉरपोरेट जॉब छोड़कर सेना में शामिल हुईं शहीद मेजर की पत्नी

मेजर ढौंडियाल की शादी शहीद होने से महज नौ महीने पहले ही हुई थी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पुलवामा में शहीद मेजर की पत्नी सेना में शामिल
i
पुलवामा में शहीद मेजर की पत्नी सेना में शामिल
(फोटो: IANS)

advertisement

2019 में पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी नितिका कौल शनिवार को सेना में शामिल हो गईं. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने तमिलनाडु के चेन्नई में अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी में उनके कंधों पर स्टार लगाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वह इसी साल 26 मई को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी से पास आउट हुई थीं. शनिवार को उन्हें औपचारिक रूप से भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया. वह लेफ्टिनेंट के रूप में सेना का हिस्सा बनेंगी.

इस मामले पर रक्षा मंत्रालय, ऊधमपुर के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने ट्वीट कर बताया है, ‘‘2019 में पुलवामा में प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. उन्हें सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी नितिका कौल ने सेना की वर्दी पहन ली. यह उनके लिए गर्व का मौका होगा क्योंकि सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट वाईके जोशी ने उनके कंधे पर स्टार लगाए.’’

2019 में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात मेजर ढौंडियाल ने पुलवामा में अपने प्राणों की आहुति दे दी. पुलवामा में एक कार बम हमले के कुछ ही दिनों बाद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के साथ एक मुठभेड़ में वह शहीद हो गए थे.

मेजर ढौंडियाल की शादी शहीद होने से महज नौ महीने पहले ही हुई थी. इसके बाद नितिका कौल ने अपनी कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर भारतीय सेना में शामिल होने का फैसला लिया.

पति की मौत के ठीक छह महीने बाद नितिका ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) का फॉर्म भरा. उन्होंने परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के साक्षात्कार में भी सफलता प्राप्त की. वह अपने प्रशिक्षण के लिए चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) गई थीं.

उस समय उन्होंने कहा था, "मैंने बड़े नुकसान से उबरने के लिए अपना समय लिया और शॉर्ट सर्विस कमीशन की परीक्षा में बैठने का फैसला धीरे-धीरे हुआ. पिछले साल सितंबर में फॉर्म भरना एक बड़ा फैसला था. लेकिन मैंने तय कर लिया था कि मैं भी अपने पति की तरह इसी रास्ते पर चलना चाहती हूं."

(PTI और IANS के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 May 2021,05:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT