Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा हमले का बताकर इरान में हुए ब्लास्ट का वीडियो हो रहा वायरल

पुलवामा हमले का बताकर इरान में हुए ब्लास्ट का वीडियो हो रहा वायरल

वेबकूफ की पड़ताल में वीडियो 7 साल पुराना निकला

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Published:
वीडियो 2007 से ही इंटरनेट पर शेयर हो रहा है 
i
वीडियो 2007 से ही इंटरनेट पर शेयर हो रहा है 
null

advertisement

पुलवामा हमले को 14 फरवरी को 2 साल पूरे हो गए. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक बम धमाके का वीडियो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए उस आतंकी हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे. लेकिन वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो सितंबर 2007 में इराक में हुए एक धमाके का है.

दावा

कुछ यूजर वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं- “14 Feb Black Day” and “Say no to Valentine’s Day.” हिंदी अनुवाद - 14 फरवरी काला दिवस और वेलेंटाइन डे को ना कहें

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो के की -फ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें यूट्यूब पर मार्च 2008 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. डिस्क्रिप्शन में इस वीडियो को इराक का बताया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें Reddit पर भी यही वीडियो मिला, यहां ‘WhiteSix’ नाम के यूजर ने लिखा है कि वीडियो नॉर्थ बगदाद से 45 मिनट की दूरी पर हाइवे क्रमांक 1 पर हुए धमाके का है.

क्लू लेकर हमने अलग-अलग कीवर्ड के जरिए वीडियो सर्च करना शुरू किया. हमें Brian Spalding नाम के यूजर का दिसंबर 2008 में अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.  यूजर ने दावा किया है कि 2 सितंबर को हादसे के वक्त वो बगदाद के कैंप ताजी इलाके में ही मौजूद था.

कैंप ताजी को कैंप कुक भी कहा जाता है. इसका इस्तेमाल इराकी सेना के बेस के रूप में किया जाता है.

हमें military.com. वेबसाइट पर यही वीडियो मिला, यहां वीडियो 1 नवंबर 2007 को अपलोड किया गया है. न्यूज एजेंसी AP के आर्काइव में भी ये वीडियो फुटेज है. AP ने इस फुटेज का क्रेडिट हथियार बनाने वाली कंपनी Tencate को दिया है.

हमें कैलिफोर्निया की एक वेबसाइट पर 2 सितंबर, 2007 की न्यूज रिपोर्ट भी मिली. जिसके मुताबिक,इराकी सेना के ताज बेस के पास सुसाइड कार बम ब्लास्ट हुआ था. इस हादसे में दो सैनिक भी मारे गए थे.

इराकी जांच एजेंसी को बाद में घटना स्थल से मारुति कार भी मिली थी. जांच में सामने आया था कि ये कार सुसाइड बॉम्बर आदिल चला रहा था. हालांकि, ऐसी कोई रिपोर्ट हमें नहीं मिली जिससे पुष्टि होती हो कि वीडियो उसी घटना का है.

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर 13 साल से ज्यादा पुराने वीडियो को पुलवामा हमले का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT