Home News India ममता बनर्जी-नीतीश कुमार साथ-साथ, 2024 की तैयारी, देखें-तस्वीरें
ममता बनर्जी-नीतीश कुमार साथ-साथ, 2024 की तैयारी, देखें-तस्वीरें
Mamata-Nitish Meeting : ममता बनर्जी ने कहा कि, सभी विपक्षी दल आगामी चुनावों में बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
नीतीश-तेजस्वी से मिलीं ममता बनर्जी
(फोटो: क्विंट)
✕
advertisement
विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सोमवार, 24 अप्रैल को कोलकाता पहुंचे. इस दौरान दोनों दक्षिणी कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के आवास पर उनसे मुलाकात की. तो तस्वीरों में देखते हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बंगाल सीएम ममता बनर्जी की मुलाकात कैसी रही?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार, 24 अप्रैल को दक्षिणी कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने सीएम नीतीश कुमार का स्वागत किया.
(फोटो: क्विंट)
यह मुलाकात सत्तारूढ़ दल बीजेपी के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए है.
(फोटो: क्विंट)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बंगाल के सीएम ममता बनर्जी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक साथ.
(फोटो: क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि, 'सभी विपक्षी दल आगामी चुनावों में बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे. हमारा कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं है. हम सामूहिक रूप से मिलकर काम करना चाहते हैं.'
(फोटो: क्विंट)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, जो लोग अभी शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है. ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं. देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है.
(फोटोः ट्विटर)
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो बन जाए. मीडिया के सपोर्ट और झूठ से बीजेपी बड़े हीरो बन गए हैं.'
(फोटोः ट्विटर)
इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हमलोग बिहार में सभी पार्टी मिलकर मीटिंग करें. हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं.