ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश-तेजस्वी से मिलीं ममता बनर्जी, कहा- 'मैं चाहती हूं BJP जीरो बन जाये'

Nitish Kumar Mamata Banerjee Meeting: ममता ने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट होकर BJP से लड़ना होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सत्तारूढ़ दल बीजेपी के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार, 24 अप्रैल को कोलकाता पहुंचे. यहां पर उन्होंने बंगाल की CM ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना होगा और एकजुट होकर BJP से लड़ना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ममता बनर्जी ने कहा, "सभी विपक्षी दल आगामी चुनावों में BJP के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे. हमारा कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं है, हम सामूहिक रूप से मिलकर काम करना चाहते हैं.

'बिहार में हो सभी दलों की बैठक'

ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें. हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं. मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो बन जाए. मीडिया के सपोर्ट और झूठ से वे (बीजेपी) बड़े हीरो बन गए हैं."

ममता बनर्जी के साथ मुलाकात को बहुत सकारात्मक बताते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "हमने बातचीत की है, विशेष रूप से सभी दलों के एक साथ आने और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूरी तैयारी कर रहे हैं. आगे जो भी किया जाएगा, देशहित में किया जाएगा."

जो लोग अभी शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है. ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं. देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री,बिहार

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं. आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे.

विपक्ष को एकजुट करने में जुटे नीतीश कुमार

जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार कोलकाता के बाद देर शाम तक लखनऊ भी जायेंगे, जहां वो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. इससे पहले, नीतीश कुमार ने महीने की शुरुआत में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर जाकर राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद, वो दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे.

अखिलेश, पटनायक और कुमारस्वामी से मिलीं हैं ममता

वहीं, पिछले महीने कोलकाता में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अखिलेश और ममता बनर्जी की भी मुलाकात हुई थी. हालांकि, मुलाकात के बाद ममता ने कहा था कि टीएमसी 2024 में अकेले चुनाव लड़ेगी. लेकिन इसके बाद ममता ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी से भी कुछ दिन पूर्व मुलाकात की थी, जबकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कुछ महीने पूर्व तेलंगाना के सीएम केसीआर से भी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में मुलाकात की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×