Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NRC पर पीएम मोदी का बयान, किसी भारतीय के साथ नहीं होगा अन्याय

NRC पर पीएम मोदी का बयान, किसी भारतीय के साथ नहीं होगा अन्याय

जानिए नागरिकता को लेकर असम के लोगों से पीएम मोदी का वादा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पीएम मोदी ने असम के लोगों से वादा किया कि वास्तविक भारतीय नागरिक के साथ अन्याय नहीं होगा
i
पीएम मोदी ने असम के लोगों से वादा किया कि वास्तविक भारतीय नागरिक के साथ अन्याय नहीं होगा
(फोटो: PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के लोगों को शुक्रवार को भरोसा दिलाया कि एनआरसी से कोई भी असल नागरिक नहीं छूटेगा. उन्होंने नागरिकता विधेयक (सिटिजन अमेंडमेंट बिल) को संसद की जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद भी जताई.

मोदी ने असम के कालीनगर में विजय संकल्प समावेश रैली को संबोधित करते हुए कहा,

‘‘मैं एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के दौरान कई लोगों को हुई दिक्कतों और मुश्किलों के बारे में जानता हूं लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि किसी भी वास्तविक भारतीय नागरिक के साथ अन्याय नहीं होगा.’’

उन्होंने पूर्वोत्तर में बीजेपी की लोकसभा चुनाव प्रचार मुहिम की शुरूआत करते हुए कहा, ‘‘सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर और काम कर रही है. यह लोगों की जिंदगी और भावनाओं से जुड़ा है. यह किसी के फायदे के लिए नहीं है बल्कि पूर्व में हुए कई गलत कार्यों और अन्याय का प्रायश्चित है.''

मोदी ने 35 साल से लटके असम समझौते की धारा-6 को लागू करने के सरकार के निर्णय के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘‘अब असम की सामाजिक, सांस्कृतिक और भाषायी पहचान की रक्षा का रास्ता साफ है.''

मोदी ने कहा, ‘‘हालिया पंचायत चुनावों में बीजेपी के लिए मतदान करने के कारण मैं असम के लोगों का आभारी हूं और मैं राज्य का विकास सुनिश्चित करके इस ऋण को चुकाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को असम के बोगीबील में देश के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा-

‘‘मेरा सौभाग्य है कि मुझे पिछले 10 दिन में दूसरी बार असम के लोगों से मिलने का अवसर मिला. बराक और ब्रह्मपुत्र घाटियां केवल राज्य ही नहीं, बल्कि देश के लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फोटो: PTI)

प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार मुहिम के पहले चरण के तहत इम्फाल से सिलचर के कछार जिले पहुंचे. वह आचार संहिता लागू होने से पहले 100 दिनों में 20 राज्यों में रैलियां संबोधित करेंगे. बीजेपी और उसके सहयोगियों ने क्षेत्र के आठ राज्यों में 25 संसदीय सीटों में से 21 में जीत का लक्ष्य रखा है.

असम में पार्टी को 14 में से कम से कम 11 सीटों पर जीत की उम्मीद है. बीजेपी को 2014 लोकसभा चुनाव में असम में 14 में से सात संसदीय सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा 2016 विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने 61 सीटों पर जीत हासिल की थी.

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT