Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप के बयान पर भारत की दो टूक,कश्मीर पर तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं

ट्रंप के बयान पर भारत की दो टूक,कश्मीर पर तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं

ट्रंप ने दोहराई कश्मीर पर ‘मदद’ की बात

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ट्रंप के बयान पर भारत की दो टूक, कश्मीर पर तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं
i
ट्रंप के बयान पर भारत की दो टूक, कश्मीर पर तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं
(फोटो: Altered by quint)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कश्मीर मुद्दे को एक बार फिर से उठाने पर विदेश मंत्रालय ने दो टूक जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय ने अब कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता पर हमारी स्थिति बहुत साफ रही है. मैं दोहराता हूं कि इस मामले में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है."

विदेश मंत्रालय ने कहा, "अगर वास्तव में पाकिस्तान भारत के साथ एक शांतिपूर्ण माहौल चाहता है तो यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है. उन्हें आतंकवादी ग्रुप, ऑर्गनाइजेशन और इंडिविजुअल आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए."

ट्रंप ने दोहराई कश्मीर पर ‘मदद’ की बात

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर 'मदद' की बात दोहराई थी. मंगलवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से इतर इमरान खान और ट्रंप की मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कश्मीर पर भी चर्चा हुई.

ट्रंप ने एक बार फिर पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर मदद की पेशकश दोहराई. ट्रंप ने कहा कि वह कश्मीर के हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.

इमरान खान से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “हम और ज्यादा कारोबार कर रहे हैं और कुछ अन्य मसलों पर भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम कश्मीर पर भी बात कर रहे हैं कि वहां भारत और पाकिस्तान के बीच क्या हो रहा है. अगर हम इस पर कोई मदद कर सकते हैं तो जरूर करेंगे. हम इस पर बेहद करीब से नजर बनाए हुए हैं.”

ट्रंप ने पहले भी की है मदद की पेशकश

दावोस में यह पहला मौका नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया है. पिछले साल अगस्त में ट्रंप ने कहा था कि भारत अगर चाहेगा तो वे कश्मीर मामले में मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं. लेकिन बाद में उन्होंने कहा था कि इस मामले को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाना चाहिए. हालांकि भारत साफ कर चुका है कि कश्‍मीर भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी तीसरे देश की मध्‍यस्‍थता मंजूर नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jan 2020,05:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT