advertisement
भारत सरकार ने बेशक तम्बाकू (Tobacco) खाने वालों के लिए स्लोगन लिख दिया 'तम्बाकू खाना हानिकारक है' लेकिन आज हम आपके लिए उत्तर प्रदेश से एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं जहां पर तम्बाकू की वजह से ही लोगों की जिंदगी चल रही है,चाहे वो किसान हों, व्यापारी हों, किसी के घर में शादी हो या कोई बीमार पड़ा हो.
तम्बाकू ट्रेड के कोषाध्यक्ष संजय आर्या बताते हैं कि
उन्होंने आगे बताया कि भारत के विभिन्न राज्यो में तंबाकू का उत्पादन तो होता है लेकिन यहां की तम्बाकू की गुडवत्ता अन्य जगहों के अपेक्षा अच्छी होती है. उत्तर प्रदेश का ये मध्य का इलाका तम्बाकू उत्पादन के लिए एक अलग ही पहचान बनाये हुये हैं. कोरोना के वक्त तम्बाकू के व्यापार पर खासा फर्क पड़ा था. सरकार की तरफ से तम्बाकू के किसानों और व्यापारियों को लाभ देने के लिए कोई कदम नहीं उठाये गये जबकि लोगों तक तम्बाकू की पहुंच काफी बड़ी मात्रा में रहती है.
राजा का रामपुर क्षेत्र के रहने वाले रामकृपाल जो कि भूमिहीन किसान हैं, वो लीज पर खेती को लेकर के तम्बाकू को उपजाते हैं. वो कहते हैं कि मेरी उम्र लगभग 60 वर्ष है. मैं काफी दिनों से इसकी खेती कर रहा हूं. हम लोगों को इस फसल को तैयार करने में लगभग एक साल का समय लगता है. उसके बाद में एक बीघा खेत मे लगभग 4 मन (248 किग्रा) तक तंबाकू हो जाती है, जिसमें अनुमानित लागत 12 से 15 हजार रुपये तक आती है. इसके बाद लगभग बीस हजार रुपये तक की फसल बिक जाती है, कुल 5 से 7 हजार रुपये तक बच जाते हैं.
किसानों से तम्बाकू खरीद करने वाले व्यापारी बताते हैं कि
उत्तर प्रदेश के इस मध्य क्षेत्र में तम्बाकू से संबंधित काम करने वाले किसान और उत्पादन फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों की कोई जांच नहीं करवाई जाती है. काम करने वाले श्रमिकों में क्षय रोग फैलने संभावना ज्यादा होती है.
तंबाकू की उत्पादन इकाइयों की बात की जाए तो प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. उत्पादन इकाइयां ज्यादातर आबादी क्षेत्र में हैं और जब फैक्ट्री में काम चलता है तो इसमें से धूल वगैरह उड़ती रहती है, जिससे वहां से निकलने वाले राहगीरों को भी परेशानी होती है. वहीं इन इकाइयों के पास में बच्चों के स्कूल भी हैं लेकिन इस तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता है.
इनपुट- शुभम श्रीवास्तव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)