Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कब शुरू होगी भारत-अफगानिस्तान के बीच हवाई यात्रा?, विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

कब शुरू होगी भारत-अफगानिस्तान के बीच हवाई यात्रा?, विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

कश्मीर में हिंसक घटनाओं से लेकर चीन के साथ चल रहे डिसएंगेजमेंट की चर्चा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बाग्ची</p></div>
i

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बाग्ची

फोटो- द क्विंट

advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस वार्ता के दौरान चीन से लेकर कश्मीर और अफगानिस्तान तक को लेकर जानकारी साझा की.

कश्मीर में हिंसक घटनाओं पर उन्होंने चिंता जताई, चीन के साथ चल रहे डिसएंगेजमेंट पर बात की और भारत-अफगानिस्ता के बीच उड़ानों की बहाली पर भी अपडेट दिया.

मेरे पास हवाई यात्रा फिर से शुरू करने की कोई जानकारी नहीं है. यह काफी जटिल और संवेदनशील मामला है. इस मामले में कई कारक है जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
अरिंदम बागची, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

द्विपक्षीय समझौते को माने चीन

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि "हमारी अपेक्षा है कि चीन हमारे साथ मिलकर काम करेगा. बाकी इलाकों में भी डिसएंगेजमेंट आगे बढ़े. कुछ इलाकों में डिसएंगेजमेंट हो गया है और कुछ इलाकों में बाकी है. हम चाहते हैं कि चीन द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल को माने".

कश्मीर में हो रही हिंसक घटनाओं पर विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ चिंता का वषय है. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद अभी भी घाटी में शांति बहाली के लिए खतरा बना हुआ है. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस संबंध में कदम उठाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Oct 2021,08:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT