Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खाना बनाने में भी माहिर हैं अभिजीत, मां ने शेयर की बचपन की यादें

खाना बनाने में भी माहिर हैं अभिजीत, मां ने शेयर की बचपन की यादें

अभिजीत बनर्जी को मिला इकनॉमिक्स का नोबेल प्राइज

मेघनाद बोस
भारत
Updated:
अभिजीत बनर्जी को मिला इकनॉमिक्स का नोबेल प्राइज
i
अभिजीत बनर्जी को मिला इकनॉमिक्स का नोबेल प्राइज
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को इकनॉमिक्स का नोबेल अवॉर्ड मिला है. उन्हें ये अवॉर्ड फ्रांस की एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ साझा तौर से दिया गया है. उन्हें अवॉर्ड मिलने से उनके परिवार में काफी खुशी है. उनकी मां निर्मला बनर्जी ने अभिजीत के बचपन से लेकर उनके दोस्तों तक के बारे में क्विंट से बातचीत की.

2019 इकनॉमिक्स का नोबेल जीतने वाले भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी और 1998 में नोबेल जीत चुके अमर्त्य सेन बहुत अच्छे दोस्त हैं.

निर्मला बनर्जी ने बताया कि अभिजीत और अमर्त्य के बीच काफी प्यार है. उन्होंने कहा, 'अमर्त्य की पत्नी, अभिजीत और एस्थर को काफी पसंद करती हैं और अक्सर उनके घर भी जाया करती हैं. उनमें काफी अच्छा रिश्ता है... अमर्त्य तब से अभिजीत को जानते हैं जब वो डेढ़ या ढाई साल का था. हम तब बर्कले में रहते थे. अभिजीत के पिता, दीपक, बर्कले में एक फेलो के तौर पर गए थे, और अमर्त्य भी वहां थे. हमारे परिवार तब आपस में मिला करते थे.'

'स्कूल में टॉप स्टूडेंट नहीं थे अभिजीत'

अभिजीत के बचपन को याद करते हुए निर्मला बनर्जी ने बताया कि वो स्कूल में टॉप स्टूडेंट नहीं थे, लेकिन उन्हें कई चीजों में इंट्रेस्ट था.

‘उन्हें सिंगिंग पसंद था, वो टेबल टेनिस और टेनिस खेलते थे, लेकिन वो दोनों में ज्यादा अच्छे नहीं थे. वो खाना बहुत अच्छा बनाते हैं और कई देशों का खाना बना सकते हैं. उन्हें लोगों में बहुत इंट्रेस्ट है, थ्योरी में भी और एक लॉजिकल थिंकर हैं.’
निर्मला बनर्जी, अभिजीत बनर्जी की मां

उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बेटे के नोबेल जीतने की खबर अभिजीत से नहीं, बल्कि छोटे बेटे से मिली. 'मेरे बड़े बेटे ने मुझसे अभी तक बात नहीं की है.'

जब उनसे ये पूछा गया कि अभिजीत से बात करने पर वो उन्हें क्या कहेंगी, निर्मला बनर्जी ने कहा, 'मैं कहूंगी कि तुमने नोटिस (नोबेल प्राइज के बारे में) पहले क्यों नहीं दिया...'

'नहीं थी अवॉर्ड जीतने की उम्मीद'

जहां हर तरफ अभिजीत के नोबेल जीतने के चर्चे हो रहे हैं, वहीं निर्मला बनर्जी ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बेटा ये अवॉर्ड जीतेगा.

‘मैं इन चीजों को लेकर उत्साहित नहीं होती क्योंकि दुनिया में कई लोग हैं जो अलग-अलग तरह का काम कर रहे हैं. मेरे पास ये यकीन करने के लिए कोई कारण नहीं है कि उनमें से, केवल यही अच्छा काम कर रहे हैं, क्योंकि मुझे जानकारी नहीं है ज्यादा.’
निर्मला बनर्जी, अभिजीत बनर्जी की मां

58 साल के अभिजीत विनायक बनर्जी ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिर्वसिटी (JNU) से पढ़ाई की है. अभिजीत ने साल 1988 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की. फिलहाल, वो मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अर्थशास्त्र के फोर्ड फाउंडेशन इंटरनेशनल प्रोफेसर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Oct 2019,10:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT