Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोबेल विजेता अभिजीत बोले- बेहद खराब हालत में है भारतीय इकनॉमी

नोबेल विजेता अभिजीत बोले- बेहद खराब हालत में है भारतीय इकनॉमी

अभिजीत बोले- भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बुरा प्रदर्शन कर रही है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अभिजीत बोले- भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बुरा प्रदर्शन कर रही है
i
अभिजीत बोले- भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बुरा प्रदर्शन कर रही है
(फोटो:PTI)

advertisement

अर्थशास्त्र के नोबेल से सम्मानित होने वाले भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी ने भारत की अर्थव्यवस्था पर बात की. उन्होंने कहा कि सरकार ने तेजी से इस समस्या की पहचान तो कर ली लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बुरा प्रदर्शन कर रही है. मेरे विचार से भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद खराब हालत में है.

नोबेल पुरस्कार के लिए नाम की घोषणा के बाद जब बनर्जी से भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और उसके भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह बयान भविष्य में क्या होगा, उस बारे में नहीं है, बल्कि जो हो रहा है उसके बारे में है. मैं इसके बारे में एक राय रखने का हकदार हूं.”

भारत के शहरी और ग्रामीण इलाकों में औसत खपत के अनुमान बताने वाले राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “हम जो तथ्य देख रहे हैं, उसके मुताबिक 2014-15 और 2017-18 के बीच आंकड़े थोड़े कम हुए हैं.” उन्होंने कहा, “ऐसा कई, कई, कई, कई, कई सालों में पहली बार हुआ है, तो यह एक बहुत ही बड़ी चेतावनी का संकेत है.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार भी मानने लगी है समस्या

अभिजीत ने आगे कहा कि भारत में एक बहस चल रही है कि कौन सा आंकड़ा सही है और सरकार का खासतौर से यह मानना है कि वो सभी आंकड़े गलत हैं, जो असुविधाजनक हैं. उन्होंने कहा,

“लेकिन मुझे लगता है कि सरकार भी अब यह मानने लगी है कि कुछ समस्या है. अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से धीमी हो रही है. कितनी तेजी से, यह हमें नहीं पता है, आंकड़ों को लेकर विवाद हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह तेज है.”
अभिजीत बनर्जी

अर्थव्यवस्था में मांग बड़ी समस्या

उन्होंने कहा कि उन्हें ठीक-ठीक नहीं पता है कि क्या करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके विचार में जब अर्थव्यवस्था “अनियंत्रित गिरावट” की ओर जा रही है, तो ऐसे में आप मौद्रिक स्थिरता के बारे में इतनी चिंता नहीं करते हैं और इसकी जगह मांग के बारे में थोड़ा अधिक चिंता करने की जरूरत है. अभिजीत ने कहा कि अब अर्थव्यवस्था में मांग एक बड़ी समस्या है.

बता दें कि 58 साल के अभिजीत विनायक बनर्जी ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिर्वसिटी (JNU) से पढ़ाई की है. अभिजीत ने साल 1988 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की. फिलहाल, वो मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अर्थशास्त्र के फोर्ड फाउंडेशन इंटरनेशनल प्रोफेसर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT