Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोएडा के 22 हॉटस्पॉट हुए पूरी तरह सील- देखें पूरी लिस्ट

नोएडा के 22 हॉटस्पॉट हुए पूरी तरह सील- देखें पूरी लिस्ट

दुनियाभर में कोरोना का कहर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 जिलों के कई हॉटस्पॉट्स को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया है. इन जिलों में गौतमबुद्धनगर यानी दिल्ली से सटा हुआ नोएडा भी शामिल है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 22 जगहों को पूरी तरह सील करने के आदेश जारी हुए हैं. अब इन सभी हॉटस्पॉट्स की लिस्ट जारी की गई है. जानिए नोएडा की कौन सी वो जगह हैं जहां पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.

नोएडा में कुल 22 ऐसी जगहों को चुना गया है जहां कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. यहां की सोसाइटी, गली-मोहल्लों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी.

नोएडा के ये 22 हॉटस्पॉट होंगे सील

  1. नोएडा सेक्टर 11
  2. हाइड पार्क सेक्टर-78
  3. सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74
  4. लोटस बोलवार्ड सेक्टर-100
  5. एल्फा-1 ग्रेटर नोएडा
  6. निराला ग्रीन शीर सेक्टर-2
  7. ग्रेटर नोएडा एंड पटवारी विलेज
  8. लॉजिक्स ब्लूसम काउंटी सेक्टर-137
  9. पारस टीयरा सेक्टर-137 नोएडा एंड वाजीपुर
  10. एटीएस डॉल्क जेटा-1 ग्रेटर नोएडा
  11. ऐस गोल्फ शीर सोसाइटी सेक्टर-150
  12. सेक्टर 27-28, महक रेजिडेंसी ग्रेटर नोएडा
  13. जेपी विशटाउन सेक्टर-128, सेक्टर-44
  14. विलेज-विस्नोई पोस्ट-दुजाना दादरी, सेक्टर-37
  15. विलेज-घोड़ी बछेड़ा
  16. चौड़ा गांव सेक्टर-22
  17. स्टेलर एमआई ओमिक्रॉन-3 ग्रेटर नोएडा
  18. पाम ओलंपिया गौर सिटी-2
  19. ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर-93बी
  20. सेक्टर-5 और 8 जेजे कॉलोनी
  21. डिजाइनर पार्क सेक्टर-62
  22. ओमिक्रॉन, सेक्टर-3

नहीं मिलेगी कोई छूट

अब सरकार इन सभी हॉटस्पॉट्स को पूरी तरह सील करके उन्हें कोरोना मुक्त बनाने की कोशिश करेगी. सरकार ने बताया, जो कोरोना के क्लस्टर हैं उन्हें इंटेंसिव लॉकडाउन में डाला गया है. सबसे पहले वहां का सेनिटेशन होगा, जिसमें उस एरिया को क्वार्डन करके ड्राइव चलाया जाएगा. इस दौरान किसी भी तरह की आवाजाही उसी तरह रोकी जाएगी जिस तरह कर्फ्यू में रोकी जाती है. वहां लोगों को चिन्हित किया जाएगा कि कौन कितने फासले पर है. यहां तक कि मीडिया को भी इन इलाकों में जाने की इजाजत नहीं होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Apr 2020,08:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT