advertisement
नोएडा (Noida) में सेक्टर-98B स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के द्वारा वहां रहने वाली एक रेजिडेंट्स महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी नेता खुलेआम महिला को गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने महिला को 'चवन्नी छाप लुगाई' जैसे शब्द भी बोले. नोएडा पुलिस ने ट्वीट करके बताया है कि इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
इस मामले में पीड़ित महिला ने बताया,
इस घटना के बाद सोसाइटी की दूसरी रेजिडेंट्स महिलाओं ने इकट्ठा होकर श्रीकांत त्यागी के खिलाफ प्रदर्शन किया.अमर्यादित शब्दों के लिए श्रीकांत त्यागी द्वारा सॉरी बोलने की मांग की. महिलाओं ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि बीजेपी नेता पेड़-पौधे लगाकर सोसाइटी की जमीन घेरने का प्रयास कर रहा है.
कांग्रेस लीडर पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा 'कितनी गंदी गंदी गालियां महिलाओं को दी गईं, यह नोएडा के वह लोग हैं जो इस शहर को बनाते हैं, चलाते हैं. इनके साथ बीजेपी के नेता की गुंडागर्दी और अशोभनीय व्यवहार इस शहर के मुंह पर तमाचा है. नोएडा पुलिस को अविलंब सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत ने लिखा कि 'महिलाओं के सम्मान में, बीजेपी के युवा नेता श्रीकांत त्यागी मैदान में.'
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि 5 अगस्त को थाना फेज 2 इलाके के अंदर ओमेक्स सोसायटी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि श्रीकांत त्यागी नाम का व्यक्ति एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर काफी अश्लील टिप्पणियां कर रहा है, गाली गलौच कर रहा है और हाथापई कर रहा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि आयोग इस कथित घटना का संज्ञान ले रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)