advertisement
16 मई को ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें गौतमबुद्ध नगर पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर राशन लेने के लिए लाइन में खड़ी 2 औरतों की पीटाई करते हुए दिख रहा था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. घटना नोएडा के सेक्टर 19 की है, जहां लॉकडाउन के दौरान महिलाएं राशन लेने के लिए जमा हुई थीं.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस अफसर महिलाओं को लाठी से मारता हुआ दिख रहा था. साथ ही मौके पर कोई महिला अफसर मौजूद नहीं थी.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दोनों महिलाओं की पहचान तनुजा और गुजिया देवी के रूप में हुई है. तनुजा चार बच्चों की मां हैं और इलाके की रेजिडेंशियल सोसाइटी में हाउस हेल्प के तौर पर काम करती हैं.
खबर में तनुजा के हवाले से लिखा गया, "लॉकडाउन में हाथ-पैर टूट गए तो क्या करूंगी? मैं अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, जब दूसरी तरफ से एक भीड़ आई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)