मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अबतक बॉर्डर पर खड़ी हैं बसें, UP सरकार ने नहीं दी मंजूरी:कांग्रेस

अबतक बॉर्डर पर खड़ी हैं बसें, UP सरकार ने नहीं दी मंजूरी:कांग्रेस

‘यूपी बॉर्डर पर परमिशन का इंतजार कर रही हैं बसें’

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
‘यूपी बॉर्डर पर परमिशन का इंतजार कर रही हैं बसें’
i
‘यूपी बॉर्डर पर परमिशन का इंतजार कर रही हैं बसें’
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर अब भी कांग्रेस की तरफ से लाई गई बसें खड़ी हैं और यूपी सरकार की तरफ से मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. कांग्रेस का आरोप है कि यूपी सरकार ने बसों को अंदर आने की मंजूरी नहीं दी है, शाम तक बसें बॉर्डर पर ही खड़ी हैं. कांग्रेस का कहना है कि ऐसा रवैया योगी सरकार के गरीब विरोधी रुख को दिखाता है.

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर खड़ी बसों को राज्य में प्रवेश की मंजूरी दी जाए. प्रियंका गांधी के मुताबिक, इन बसों में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर हैं, जो अपने घर वापस आना चाहते हैं.

आदरणीय मुख्यमंत्री जी, मैं आपसे निवेदन कर रही हूं, ये राजनीति का वक्त नहीं है. हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं. हजारों श्रमिक, प्रवासी भाई बहन बिना खाये, पैदल दुनिया भर की मुसीबतों को उठाते हुए अपने घरों की ओर चल रहे हैं. हमें इनकी मदद करने दीजिए. हमारी बसों को परमीशन दीजिए.
प्रियंका गांधी

प्रियंका ने राजस्थान के अलवर और भरतपुर से प्रवासियों को देश के अन्य हिस्सों में ले जाने के लिए 500 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "लेकिन, उत्तर प्रदेश सरकार से राज्य में इस बाबत प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली है."

'यूपी बॉर्डर पर परमिशन का इंतजार कर रही हैं बसें'

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से दावा है कि अबतक 600 से ज्यादा बसें आ चुकी हैं और यूपी राजस्थान बॉर्डर पर बसें यूपी सरकार की परमिशन का इंतजार कर रही हैं. बसों को मथुरा जाने के लिए बहज गोवर्धन सीमा पर पहुंचना है और बताया जा रहा है कि बस में प्रवासी मजदूर हैं.

ओछी राजनीति की जा रही है: प्रियंका गांधी

इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि मजदूरों को घर भेजने की कोरी घोषणओं और राजनीति से काम नहीं चलेगा. बसें-ट्रेनें ज्यादा संख्या में चलवानी होंगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि 1000 बसों की परमिशन मांगी गई है.

यूपी के हर बॉर्डर पर बहुत मजदूर मौजूद हैं.वो धूप में पैदल चल रहे हैं, आज वो घंटों खड़े रखे जा रहे हैं. उन्हें अंदर आने नहीं दिया जा रहा.उनके पास पिछले 50 दिनों से कोई काम नहीं है.जीविका ठप पड़ी है. हम जो भी योजनाएं बना रहे हैं उनमें उनके लिए कुछ सोचा ही नहीं जा रहा. हमने 1000 बसों की परमिशन मांगी है हमें सेवा करने दीजिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'राजस्थान की सरकार संवेदनहीन है'

दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी एक के बाद एक रीट्वीट-ट्वीट में प्रियंका गांधी की मांग को ढकोसला बता रहे हैं. साथ ही राजस्थान सरकार को संवेदनहीन भी बता रहे हैं.

घटिया सियासत + संवेदनहीन सरकार = कांग्रेस राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने मज़दूरों से पैसे ले लेकर उन्हें ट्रकों में भर दिया, ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होते ही घड़ियाली आंसू आँखों में भर पहुँच गए लाशों पर बहाने,असल गिद्ध भी शरमा जाए इन सियासी गिद्धों के आगे.
शलभ मणि त्रिपाठी, सूचना सलाहकार, सीएम योगी

शनिवार को प्रियंका गांधी ने लिखा था पत्र

प्रियंका गांधी ने शनिवार को औरैया में हुई दुखद सड़क दुर्घटना के बाद प्रवासियों को लाने के लिए एक हजार बसों को चलाने की अनुमति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. हादसे में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई थी.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस इन चार्टर्ड बसों की कीमत ऐसे समय में वहन करेगी, जब प्रवासियों को सुरक्षित घर लौटने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में प्रियंका ने कहा, "देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों की संख्या में प्रवासी श्रमिक पैदल ही यात्रा कर अपनी घर वापसी के लिए प्रयत्न कर रहे हैं और ऐसे में उनके लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "ऐसे समय में राष्ट्र निर्माण करने वालों को उनके हाल पर नहीं छोड़ा जा सकता है. इसलिए हम गाजीपुर और नोएडा सीमाओं से 500-500 बसों का संचालन करना चाहते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 May 2020,04:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT