advertisement
दिल्ली से सटे नोएडा (Noida Car Fire) में एक कार में अचानक आग लग गई और उसमें बैठे दो लोगों की मौत हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, शनिवार, 25 नवंबर की सुबह 6 बजे के आसपास एक कार आकर खड़ी हुई और कुछ मिनट बाद उसमें आग लग गई.
ये मामला नोएडा के सेक्टर 119 का है, जहां की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के बाहर एक कार में अचानक आग लग गई और दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना की जानकारी सोसायटी में रहने वाले लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को दी, कुछ देर बाद आग बुझाई गई लेकिन तब तक कार काफी जल चुकी थी. टीम ने कार का गेट अंदर खोला तो उसमें दो लोगों के शव मिले, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह कार उनकी सोसायटी की नहीं है. ये बाहर रोड पर खड़ी थी. इसमें दो लोग कौन हैं? गाड़ी में क्या कर रहे थे? अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने बताया कि शव जल गए हैं. गाड़ी में कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.
बता दें कि, फॉरेंसिक टीम कार की जांच कर चुकी है. फिलहाल यही आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)