Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सर्जिकल स्ट्राइक के बाद क्या होने वाला है? भारत के पास 4 रास्ते 

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद क्या होने वाला है? भारत के पास 4 रास्ते 

POK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत अब उस मोड़ पर आ गया है जहां से चार रास्ते उसे अलग-अगल दिशा में ले जा सकते हैं

नवनीत गौतम
भारत
Updated:
फोटो: Twitter
i
फोटो: Twitter
null

advertisement

पीओके में घुसकर आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे देश से इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों ने देश की सेना को इसके लिए बधाई दी है.

विदेश मंत्रालय ने 22 देशों के राजदूतों, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सभी राजनीतिक पार्टियों को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी. वहीं एहतियात के तौर पर बॉर्डर से सटे इलाकों को खाली करा लिया गया है.

अगला कदम क्या?

अब सवाल उठता है कि अगला कदम क्या होगा? पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत जिस मोड़ पर खड़ा है, वहां से चार रास्ते निकलते हैं. इन चारों में से कोई एक रास्ता भारत को आगे उठाना होगा.

भारत के सामने हैं ये चार रास्ते

  • 1. इंटरनेशनल फोरम के दखल के बाद दोनों देशों से शांति की अपील की जाएगी और बात यहीं खत्म हो जाएगी
  • 2. आतंकवाद के खिलाफ भारत अपने हमले और तेज करते हुए इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक और तेज कर देगा
  • 3. अपनी अवाम के दबाव में पाकिस्तान भी भारत पर 'बदले की कार्रवाई' के तहत हमले कर सकता है
  • 4. दोनों देशों में खुले तौर पर युद्ध की तरफ बढ़ेंगे

1. बात यहीं खत्म हो जाएगी

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब इंटरनेशनल फोरम से दोनों देशों से शांति बहाली के लिए अपील की जाएगी. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि तनाव कम करने के लिए दोनों देश विभिन्न माध्यमों से एक-दूसरे के सम्पर्क में हैं. दोनों देश मतभेदों से निपटने के लिए और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए मिलकर काम करें.

जहां तक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का सवाल है, हाल में चीनी पक्ष विभिन्न माध्यमों से दोनों पक्षों के साथ सम्पर्क में है
गेंग शुआंग, प्रवक्ता, चीनी विदेश मंत्रालय 

ऐसे में चीन के बाद यदि कुछ और देश भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बहाली के लिए पहल करते हुए आगे आते हैं , तो दोनों देश इस 'बात' को यहीं खत्म कर सकते हैं.

2. भारत तेज करेगा अपने हमले

पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के लिए भारत आतंकी कैंपों पर इस तरह के और हमले कर सकता है. इससे आतंकवाद और पाकिस्तान को कड़ा संदेश जाएगा कि भारत अब किसी भी आतंकी गतिविधि का हर तरह से पूरा जवाब देगा.

ऑल पार्टी मीटिंग में भी डीजीएमओ ने सभी पार्टियों को बताया कि जरूरत पड़ने पर ऐसे और एक्शन पर काम करना पड़ सकता है. 

मोदी सरकार को विपक्षी दलों सहित कई लोगों से मिले सपोर्ट के बाद यह संभव है कि भारत इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक तेज कर दे.

भारतीय सेना को हमारी तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक के लिए शुभकामनाएं 
सीताराम येचुरी

3. पाकिस्तान करेगा 'बदले की कार्रवाई'

भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की सरकार पर भी काफी ज्यादा दबाव है कि वे इस हमले का जवाब दें. भारत की सर्जिकल स्ट्राइक में कुछ पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है. पाकिस्तान में पब्लिक आउट्रेज को कम करने के लिए पाकिस्तान कर तरफ से भारत के खिलाफ कोई न कोई एक्शन लिया जा सकता है.

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसकी निंदा की.

पड़ोसी देशों के साथ हमारी शांति की कोशिश को हमारी कमजोरी न समझा जाए, हमारी सेना किसी भी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है 
नवाज शरीफ, पीएम, पाकिस्तान

ऐसे में इस गोरिल्ला युद्ध से दोनों देशों के बीच कड़वाहट इतनी बढ़ सकती है, जिसे कंट्रोन करने के लिए लंबा इंतजार करना होगा.

4. दोनों देशों में होगा युद्ध

दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंकाओं को तब बल मिलेगा, जब दोनों के लिए ही बात एकदम काबू से बाहर हो जाए. दोनों ही देश परमाणु सम्पन्न हैं. ऐसे में युद्ध की आशंका बेहद कम है. दोनों देशों के बीच युद्ध का मतलब दुनिया भर को एक बड़े युद्ध की तरफ ले जाना भी होगा. यदि युद्ध होता है तो दोनों पर गहरा असर छोड़ जाएगा.

पढ़ें भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को एक दशक पीछे धकेल देगा युद्ध

भारत पर युद्ध का यह होगा असर

  • 1999 में हुए कारगिल युद्ध से तुलना करने पर, एक हफ्ते के युद्ध की लागत 5000 करोड़ रुपये थी, ले‍किन वर्तमान स्थिति को देखते हुए पाकिस्‍तान से अभी युद्ध की स्थिति में यह खर्चा 5000 करोड़ रुपये प्रतिदिन होगा.
  • यदि युद्ध दो हफ्तों तक चला, तो भारत पर 2,50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्‍त बोझ पड़ेगा.
  • भारत-पाक युद्ध भारत के वित्‍तीय घाटे को 50 प्रतिशत बढ़कर 8 लाख करोड़ रुपये कर देगा
  • युद्ध होने पर, हमारे एफडीआई/एफआईआई निवेशों में तगड़ा झटका लगेगा और यूएस डॉलर के सामने भारतीय रुपये की कीमत 100 रुपये प्रति डॉलर तक गिर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Sep 2016,08:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT