advertisement
एलएसी पर जारी भारत-चीन तनाव के बीच अब भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से बातचीत की है. बताया गया है कि डोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच फोन कॉल के जरिए ये बात हुई है. इसमें भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव को लेकर चर्चा हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है.
इस जानकारी के मुताबिक एलएसी पर पूरी तरह शांति बहाल करने को लेकर चीन के विदेश मंत्री वांग यीऔर डोभाल के बीच बात हुई. मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि दोनों के बीच हाल ही में लद्दाख के नजदीक हुई झड़प और अन्य घटनाओं को लेकर विस्तार में बातचीत हुई है.
एनएसए डोभाल और चीनी विदेश मंत्री की बातचीत में इस बात पर भी फैसला हुआ है कि एलएसी पर जवानों की तैनाती कम की जाएगी. इसके अलावा सीमा पर आगे किसी भी तरह सेना की बढ़ोतरी नहीं हो, जिससे पूरे क्षेत्र मं शांति कायम हो सके. विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि सेना की टुकड़ियों को हटाने का ये प्रोसेस अलग-अलग फेज में होगा. जिसे दोनों देश आपसी सहमति से करने के लिए तैयार हैं.
मंत्रालय की तरफ से ये भी बताया गया है कि जब तक सीमा पर पूरी तरह से शांति बहाल नहीं हो जाती है तब तक भारतीय सुरक्षा सलाहकार और चीनी विदेश मंत्री के बीच बातचीत का ये सिलसिला लगाता जारी रहेगा. द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक इस तनाव को कम करने के लिए हर तरह का प्रयास किया जाएगा.
इस बातचीत के ठीक बाद बताया गया था कि चीन ने अपने टेंट और गाड़ियों को एलएसी से हटाना शुरू कर दिया है. बताया गया कि विवादित जगह से चीनी सेना ने टेंट, गाड़ियों और सैनिकों को 1-2 किलोमीटर तक पीछे कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)