NEET 2019 का रिजल्ट जारी, राजस्थान के नलिन ने किया टॉप

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
NEET 2019 का रिजल्ट जारी, राजस्थान के नलिन ने किया टॉप
i
NEET 2019 का रिजल्ट जारी, राजस्थान के नलिन ने किया टॉप
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है. NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने 99.99 पर्सेंटाइल लाकर पहला स्थान हासिल किया है. इस मौके पर नलिन ने कहा कि वो रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करते थे उन्होंने अपने शिक्षकों को शुक्रिया भी कहा.

दिल्ली के भाविक बंसल और उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. तेलंगाना की माधुरी रेड्डी जी लड़कियों की लिस्ट में टॉप पर रहीं और उन्होंने ऑल इंडिया रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया.

इस परीक्षा में 14 लाख 10 हजार 755 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से सात लाख 97 हजार 42 पास हुए हैं. NTA ने 5 मई और 20 मई को देशभर में ‘नीट’ की परीक्षा का आयोजन किया था. MCI और DCI केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन आते हैं.

बता दें कि इस साल, देश-विदेश में मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए 15 लाख से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं पिछले साल NEET की परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस साल से सरकार ने भारतीय छात्रों के लिए विदेश में भी मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए NEET जरूरी बना दिया है.

क्या है NEET?

देश में ऐसे युवकों की तादाद लाखों में है, जो 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल कॉलेजों में दाखिला चाहते हैं. देशभर के इन मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिला एक कॉमन एंट्रेस टेस्ट के जरिए होने लगा है, इसे नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) नाम दिया गया है. NEET ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट(AIMPT) और दूसरे राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की परीक्षा की जगह ली है. अब इस परीक्षा को NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jun 2019,03:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT