advertisement
अभी तक बीजेपी ने सीएम के नाम का खुलासा नहीं किया है, पर ये ऐलान कर दिया गया है कि यूपी की कुर्सी पर बैठने वाले की ताजपोशी संडे को शाम 5 बजे होगी. साथ में पूरी कैबिनेट शपथ लेगी. पीएम मोदी और अमित शाह भी इस फंक्शन के लिए दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगे. तो इसका मतलब साफ है कि पार्टी ने तय कर लिया है कि कौन यूपी का सीएम बनेगा, सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है.
यूपी सीएम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कभी मनोज सिन्हा का नाम नंबर-1 पर आता है तो कभी राजनाथ सिंह का नाम सामने आता है. पूरे कंफ्यूजन के बीच मनोज सिन्हा ने कहा है कि न वो सीएम पद के दावेदार हैं और न ही वो सीएम पद की रेस के बारे में जानते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)