मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्य किसी जाति को घोषित कर पाएंगे OBC, केंद्र क्यों लाया ये संविधान संशोधन बिल?

राज्य किसी जाति को घोषित कर पाएंगे OBC, केंद्र क्यों लाया ये संविधान संशोधन बिल?

SC के फैसले ने कैसे पिछड़े वर्गों की पहचान करने और उन्हें आरक्षण देने के राज्य सरकारों के अधिकार को समाप्त कर दिया?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राज्यों के OBC लिस्ट पर केंद्र ने लाया संविधान संशोधन बिल</p></div>
i

राज्यों के OBC लिस्ट पर केंद्र ने लाया संविधान संशोधन बिल

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने 9 अगस्त को लोकसभा में 127 वां संविधान संशोधन (Constitutional Amendment) बिल,2021 पेश किया ताकि राज्यों की अपनी ओबीसी (OBC) लिस्ट बनाने की शक्ति को फिर से बहाल किया जा सके. बिल लोकसभा में बिना विरोध के पास भी हो चुका है. ये बिल क्यों लाया गया है, क्या मायने हो सकते हैं, विस्तार से समझाते हैं.

इस संविधान संशोधन बिल की मदद से संविधान के आर्टिकल 342A, 338B और 366 में संशोधन किया जाएगा. अपने बयान में मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों (SEBC) की अपनी सूची तैयार करने और बनाए रखने के अधिकार के साथ-साथ भारत के संघीय ढांचे को बनाए रखने के लिए यह संविधान संशोधन आवश्यक है.

आखिर संविधान संशोधन की आवश्यकता क्यों पड़ी ?

2018 में पास किए गए 102वें संविधान संशोधन अधिनियम की मदद से संविधान में आर्टिकल 342A, 338B और 366(26C) को जोड़ा गया था .

  • आर्टिकल 338B राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की संरचना ,कर्तव्यों और उसकी शक्तियों से संबंधित है.

  • आर्टिकल 342A राष्ट्रपति की शक्तियों, जिसके अनुसार राष्ट्रपति किसी विशेष जाति को SECB के रूप में नोटिफाई कर सकते हैं और ओबीसी लिस्ट में परिवर्तन करने की संसद की शक्तियों से संबंधित है.

  • आर्टिकल 366(26C) SEBC को परिभाषित करता है.

लेकिन 5 मई 2021 को महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लिए एक अलग कोटा को निरस्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट के 5 सदस्यीय बेंच ने अपने फैसले में कहा था कि 2018 के 102वें संविधान संशोधन के बाद केवल केंद्र सरकार ही किसी जाति को सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के रूप में नोटिफाई कर सकती है, राज्य सरकार नहीं.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 102वें संविधान संशोधन की इस व्याख्या ने पिछड़े वर्गों की पहचान करने और उन्हें आरक्षण का लाभ देने के राज्य सरकारों के अधिकारों को प्रभावी रूप से समाप्त कर दिया.

नया संविधान संशोधन विधेयक शीर्ष अदालत के फैसले को प्रभावी ढंग से बाईपास करने का उपाय है, जिसके कारण राज्य सरकार और ओबीसी समूहों ने देश भर में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. गौरतलब है कि भारत में केंद्र और संबंधित हरेक राज्य द्वारा अलग-अलग ओबीसी लिस्ट तैयार की जाती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहीं पर निगाह, कहीं पर निशाना?

127 वां संविधान संशोधन विधेयक, 2021 लाने का फैसला उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आया है ,जहां अन्य पिछड़ी जातियां (OBC) समूहों का राजनैतिक बोलबाला है.

इसे आप किसान आंदोलन से भी जोड़कर देख सकते हैं. इस आंदोलनों में जाटों का बड़ा योगदान है. जाट बहुल वेस्टर्न यूपी में बीजेपी की हालत पतली हुई है. पंचायत चुनाव नतीजे इसके गवाह हैं. जाटों वर्चस्व वाले हरियाणा का आलम ये है कि बीजेपी के नेता कोई सभा तक नहीं कर पा रहे. इन दोनों राज्यों में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. यूपी में जाट पहले से ओबीसी हैं, लेकिन हरियाणा में नहीं. हरियाणा सरकार ने जाटों को ओबीसी लिस्ट में डाला तो हरियाणा के साथ ही यूपी के जाट किसानों को भी बहलाने का सामान मिलेगा.

कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार ने मेडिकल और डेंटल कोर्स में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण शुरू करने की पुरानी मांग को भी स्वीकार कर लिया. दूसरी तरफ 127 वें संविधान संशोधन पर विपक्ष भी पीछे नहीं देखना चाहता.कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस, राजद, डीएमके सहित लगभग 14 विपक्षी दलों ने इसे पास कराने के लिए संसद में पेगासस और कृषि कानूनों पर अपने विरोध प्रदर्शन को रोकने का निर्णय लिया है.

पहले भी जाति/आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को किया गया है बाईपास

संसद में 127वें संविधान संशोधन को लाने के साथ ही पिछले 3 सालों में यह तीसरी बार है जब केंद्र सरकार ने निचली जातियों से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रभावी ढंग से बाईपास करने के लिए संसद की कानून बनाने की शक्ति का सहारा लिया है.इससे पहले दो मौकों पर-

  • 2018 में केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के कुछ प्रमुख प्रावधानों को कमजोर करने वाले शीर्ष अदालत के फैसले को पलटने के लिए संसद में विधेयक लाया था. सुप्रीम कोर्ट ने बाद में संसद द्वारा पारित संशोधनों को बरकरार रखा.

  • 2019 में आम चुनाव से कुछ महीने पहले जब सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षित पदों के अलॉटमेंट में पहले के रोस्टर सिस्टम को खत्म करने के आदेश को बरकरार रखा था, तब भी केंद्र सरकार ने पुराने रोस्टर सिस्टम को वापस लाने के लिए अध्यादेश का सहारा लिया था.

कैसे होता है संविधान संशोधन ?

दुनिया के अन्य संविधानों की तरह ही भारतीय संविधान में भी बदलती परीस्थितियों एवं जरूरतों के अनुसार संशोधन करने का प्रावधान किया गया है.

  • संविधान के भाग 20 का आर्टिकल 368 संसद को संविधान तथा इसकी प्रक्रियाओं को संशोधित करने की शक्ति प्रदान करता है. आर्टिकल 368 में बताये गए प्रक्रिया के अनुसार संसद संविधान में नये उपबंध जोड़कर या किसी उपबंध को हटाकर या बदलकर संविधान में संशोधन कर सकती है.

  • लेकिन संसद संविधान के मूल ढाँचे(बेसिक स्ट्रक्चर) से जुड़े प्रावधानों में संशोधन नहीं कर सकती है. मूल ढाँचे से जुड़े इस सिद्धांत को सुप्रीम कोर्ट ने केशवानंद भारती केस ( 1973) में प्रतिपादित किया था.

संविधान में संशोधन के लिए संसद के किसी भी सदन में संशोधन विधेयक पेश किया जा सकता है.इसके बाद प्रत्येक सदन में उस सदन की कुल सदस्यों के बहुमत से और उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई वोटों के विशेष बहुमत से विधेयक को पारित करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT