Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रवती परिदा: चौथे चुनाव में मिली पहली जीत, जानिए कौन हैं ओडिशा की पहली महिला डिप्टी CM?

प्रवती परिदा: चौथे चुनाव में मिली पहली जीत, जानिए कौन हैं ओडिशा की पहली महिला डिप्टी CM?

Pravti Paraida Odisha DCM: प्रवती परिदा के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनपर 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कौन हैं ओडिशा की पहली महिला डिप्टी CM प्रवती परिदा?</p></div>
i

कौन हैं ओडिशा की पहली महिला डिप्टी CM प्रवती परिदा?

(फोटो- अल्टर्ड बाई क्विंट हिंदी)

advertisement

एक सप्ताह की अटकलों को खत्म करते हुए बीजेपी ने ओडिशा के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. क्योंझर विधानसभा सीट से चार बार के विधायक और आदिवासी चेहरे मोहन चरण माझी 12 जून को ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ-साथ सूबे में 2 डिप्टी सीएम भी होंगे, के वी सिंह देव और प्रवती परिदा.

जहां ओडिशा को बीजेपी से अपना पहला मुख्यमंत्री मिलने वाला है, वहीं पार्टी नेता प्रवती परिदा राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.

प्रवती परिदा ने डिप्टी सीएम के तौर पर अपना नाम सामने आने के बाद मीडिया से कहा, "हम राजभवन जा रहे हैं. प्रदेश में सुशासन होगा. ओडिशा के लोगों को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है."

चलिए आपको बताते हैं कि प्रवती परिदा ने वकालत से राजनीति तक का अपना सफर कैसे तय किया है.

वकालत से सियासी सीढ़ी चढ़ने से लेकर सूबे की डिप्टी सीएम तक का सफर

बीजेपी नेता प्रवती परिदा निमापारा विधानसभा की सीट से जीत कर विधानसभा पहुंची हैं. उन्होंने बीजू जनता दल के दिलीप कुमार नायक को 4588 वोटों से हराया है.

प्रवती परिदा ने वकालत की पढ़ाई भुवनेश्वर के उत्कल विश्वविद्यालय किया और इसके उन्होंने साल 1995 में ओडिशा उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस किया.

साल 2005 में उन्होंने उत्कल यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एम.ए किया. वहीं इसी साल उन्होंने इगनू से सीडब्लयूईडी का कोर्स किया है.

प्रवती परिदा निमापारा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. यह चौथी बार है जब प्रवती इस सीट से चुनाव लड़ी हैं. 2014 और 2019 में उन्हें बीजेडी नेता समीर रंजन दास के हाथों चुनाव में हार मिली थी. वहीं साल 2009 चुनाव में प्रवती को सिर्फ 4.52 प्रतिशत वोट मिले थे.

प्रवती परिदा के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनपर 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा हलफनामे उन्होंने बताया है कि उनके ऊपर 45 लाख रुपयों का कर्ज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT