advertisement
ओडिशा (Odisha) के मंत्रिमंडल में फेरबदल के कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने शुक्रवार को राज्यपाल गणेशी लाल से उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी को "खराब प्रदर्शन" के लिए अपने मंत्रिपरिषद से हटाने की सिफारिश की है. रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पुजारी को मंत्रिपरिषद से हटाने की सिफारिश मुख्यमंत्री द्वारा सभी विभागों की वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा के आधार पर की गई है.
बीजू जनता दल (BJD) सरकार के मौजूदा पांचवें कार्यकाल के चौथे साल के पूरे होने से पहले, पटनायक ने अपने मंत्रियों से 2019 के चुनाव में किए गए क्षेत्रीय पार्टी के वादों को पूरा करने के उनके प्रदर्शन के बारे में एक रिपोर्ट मांगी थी. सीएम नवीन हर साल 29 मई से पहले अलग-अलग विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा करते हैं.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक एक आधिकारिक सूत्र से पता चला है कि बीजेडी के 23 साल के शासन में यह पहली बार है कि पटनायक ने विभिन्न विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद खराब प्रदर्शन के लिए एक मंत्री को हटाया है.
हालांकि ओडिशा के चार उच्च शिक्षा संस्थानों ने नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंडिया रैंकिंग-2023 के मुताबिक देश के टॉप 100 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जगह पाई है, लेकिन राज्य द्वारा संचालित कोई भी उच्च शिक्षा संस्थान 100 की लिस्ट में जगह नहीं बना सका. यूनिवर्सिटी की कैटेगरी में राज्य के सबसे पुराने उत्कल विश्वविद्यालय का रैंक पिछले साल के 88वें स्थान से गिरकर 93वें स्थान पर आ गया है.
संबलपुर जिले के रायराखोल विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक पुजारी को जून 2022 में मंत्री के रूप में शामिल किया गया था. उन्होंने 2014 से 2019 तक और फिर 2019 से 2022 तक राज्य विधानसभा में सरकार के उप मुख्य सचेतक के रूप में भी काम किया था.
2009 में बीजेडी में जाने से पहले, पुजारी ने करीब चार सालों तक ओडिशा कांग्रेस के युवा विंग अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. हालांकि बीजेडी ने उन्हें 2009 में संबलपुर संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह कांग्रेस के अमरनाथ प्रधान से 8,931 वोटों के मामूली अंतर से हार गए थे.
रोहित पुजारी बैडमिंटन में राज्य के जूनियर चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर ओडिशा का प्रतिनिधित्व किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)