advertisement
ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है. वहीं घायलों की संख्या 900 के पार है. बता दें कि शुक्रवार को बालासोर जिले के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में टक्कर हो गई थी.
इस हादसे के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना स्थल का दौरा किया और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया. सीएम पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान भी किया है. वहीं बीजेपी ने भी मोदी सरकार के 9 साल के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है.
ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा की तरफ जा रही थी, जब उसके टिब्बे दूसरी पटरी से उतर कर दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए. चेन्नई की ओर जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा ट्रेन के उन डिब्बों से जा टकराई. इसी बीच कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बे एक मालगाड़ी ट्रेन से टकरा गए.
ओडिशा की राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक ने बताया कि ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हुई है. वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रेन का इंजन मालगाड़ी की बोगी पर चढ़ गया. वहीं अन्य बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं.
शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया.
NDRF की 7, ODRAF की 5 और दमकल विभाग की 24 टीमें स्थानिय पुलिस के साथ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
ट्रेन हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है, और मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये और पीएम के राष्ट्रीय राहत कोष से घायलों के लिए 50,000 रुपये के अतिरिक्त मुआवजे की घोषणा की है.
ओडिशा सरकार ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ओडिशा सरकार का हेल्पलाइन नंबर 06782-262286 है.
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने लोगों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसमें हावड़ा (033-26382217), खड़गपुर (8972073925, 9332392339), बालासोर (8249591559, 7978418322), कटक (8455889917), शालीमार (9903370746), संतरागाची (8109289460, 8340649469) और भुवनेश्वर (06742534027) जैसे स्टेशनों के लिए नंबर जारी किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)