advertisement
Balasore Train Accident: दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने मंगलवार, 20 जून को साफ किया कि उसका कोई भी कर्मचारी लापता या फरार नहीं है और सभी ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना की जांच में सीबीआई का सहयोग कर रहे हैं.
एसईआर ने एक बयान में कहा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि एक कर्मचारी लापता/फरार है. यह स्पष्ट किया जाता है कि सभी कर्मचारी सीबीआई और सीआरएस जांच का हिस्सा हैं. कोई भी कर्मचारी लापता/फरार नहीं है.
सीबीआई ने कनिष्ठ अभियंता (सिग्नल) के किराए के मकान को सोमवार को सील कर दिया था क्योंकि घर में कोई नहीं था. गत 2 जून की शाम को हुई ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 292 लोग मारे गए थे।
इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बाहानगा में स्थानीय लोगों से मिलने वाले हैं, जिन्होंने शुरुआत में बचाव अभियान चलाया और कई लोगों की जान बचाई.
(इनपुट-IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)