Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओला-उबर के ड्राइवर हड़ताल पर जाएंगे,दिल्‍ली समेत बड़े शहरों पर असर

ओला-उबर के ड्राइवर हड़ताल पर जाएंगे,दिल्‍ली समेत बड़े शहरों पर असर

अकेले मुंबई में इन कंपनियों की 45,000 से ज्यादा टैक्सियां हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ड्राइवरों ने 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का किया ऐलान
i
ड्राइवरों ने 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का किया ऐलान
(फाइल फोटोः Twitter)

advertisement

मोबाइल ऐप पर टैक्सी बुकिंग करने की सुविधा देने वाली कंपनी उबर और ओला से जुड़े ड्राइवरों ने 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. यह हड़ताल मुंबई, दिल्ली- एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे जैसे बड़े शहरों में होने की संभावना है.

इस हड़ताल का आह्वान महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातुक सेना (एमएनवीएस) ने किया है.

एमएनवीएस के नेता संजय नाइक ने कहा, ‘‘ओला और उबर ने ड्राइवरों से बड़े वादे किए थे, लेकिन आज वह अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. ड्राइवरों को 5-7 लाख रुपये निवेश करके डेढ़ लाख रुपये महीना कमाने की उम्मीद थी, लेकिन वह इसका आधा भी नहीं कमा पा रहे हैं. इसकी असली वजह कंपनियों का खराब सिस्टम है.''

संजय नाइक ने आरोप लगाया कि बुकिंग में ये कंपनियां अपनी टैक्सियों को तरजीह देती हैं, इससे भी ड्राइवरों की कमाई पर असर पड़ा है.

नाइक का दावा है कि इन कंपनियों ने मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए ड्राइवरों को गारंटीपत्र तो दिए, लेकिन उनका कोई वेरि‍फ‍िकेशन नहीं किया.अब उनकी लागत पूरी नहीं होने से वे इसका भुगतान करने में नाकाम हैं.

बता दें कि अकेले मुंबई में इन कंपनियों की 45,000 से ज्यादा टैक्सियां हैं और अब काम कम होने से 20% कम टैक्सियां सड़कों पर दौड़ रही हैं.

एमएनवीएस का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि चालकों ने इस मामले में दखल के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे से भी संपर्क किया है.

ये भी पढ़ें- ऑटो ड्राइवर की बेटी ने किया कमाल, उत्तराखंड PCS-J में किया टॉप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Mar 2018,05:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT