advertisement
भारतीय हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार (Varun Kumar) पर बेंगलुरु पुलिस ने पाक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. एक महिला ने ओलंपियन पर आरोप लगाया है कि जब वह नाबालिग थी, तो खिलाड़ी वरुण कुमार ने कई बार उसका यौन शोषण किया. हैदराबाद निवासी लड़की ने कहा कि उनकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी. लड़की ने वरुण पर आरोप लगाया कि, उसने शादी का वादा करके 5 साल तक अवैध संबंध बनाये.
सोमवार (5 फरवरी) को दायर की गई शिकायत में 22 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि, 2018 में वह इंस्टाग्राम के माध्यम से वरुण के संपर्क में आई. और फिर बाद में मिलना हुआ, जब वह बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में ट्रेनिंग ले रहे थे.
पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी एस गिरीश ने कहा, “महिला की शिकायत पर POCSO अधिनियम और धारा 376 (रेप) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है"
अर्जुन पुरस्कार विजेता वरुण को हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पंजाब पुलिस में डीएसपी के रूप में प्रमोट किया गया था. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, वरुण, जो टीम के बाकी सदस्यों के साथ सोमवार को एफआईएच प्रो लीग के लिए भुवनेश्वर पहुंचे थे, खबर आने के बाद मंगलवार (6 फरवरी) को प्री-टूर्नामेंट प्रशिक्षण शिविर छोड़ दिया है.
हालांकि, वरुण पर लगे आरोपों पर अभी तक न खिलाड़ी और न ही उनके परिवार के किसी भी सदस्य का कोई बयान आया है.
वरुण कुमार हिमाचल के चंबा जिले के डलहौजी के रहने वाले हैं.
वरुण ने 2017 में भारतीय हॉकी टीम में डेब्यू किया. वह 2020 में हुए टोक्यो ओलिंपिक में भारत की कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम के मेंबर रहे.
2022 बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीता.
वरुण 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं.
उन्हें 21 नवंबर 2021 में अर्जुन अवॉर्ड और महाराजा रंजीत सिंह अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं.
हॉकी टीम के डिफेंडर वरुण को अभी 3 दिन पहले, रविवार, 4 फरवरी को पंजाब के CM भगवंत मान ने DSP पद के लिए पंजाब पुलिस का नियुक्ति पत्र सौंपा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)