Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Omicron: दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन, बिहार में नाइट कर्फ्यू-10 बड़े अपडेट

Omicron: दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन, बिहार में नाइट कर्फ्यू-10 बड़े अपडेट

ओमिक्रॉन के मामलो में महाराष्ट्र, दिल्ली शीर्ष पर

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली लॉकडाउन से लेकर मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ने तक-10 बड़े अपडेट</p></div>
i

दिल्ली लॉकडाउन से लेकर मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ने तक-10 बड़े अपडेट

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट)

advertisement

देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले दुगनी रफ्तार से बढ़ने लगे है. आज देश भर में कोरोनोवायरस (Covid19) के 37,379 नए मामले दर्ज किये गए. वहीं ओमिक्रॉन के कुल मामलो की संख्या बढ़कर 1,892 हो गई. राहत भरी खबर ये है कि अबतक 41 लाख बच्चों को कोरोना की पहली डोज लगाई जा चुकी है.

ऐसे में भारत (India) में कोरोना और ओमिक्रॉन पर दिन भर के 10 बड़े अपडेट पर डालते हैं एक नजर

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू

ओमिक्रॉन की वजह से बढ़ते कोरोना मामलो से निपटने के लिए नई गाइडलाइन्स के अनुसार दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है. इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों के लिए वर्क फ्रॉम होम जारी रहेगा. हालांकि डीटीसी बसें और दिल्ली मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी.

मुंबई में कोरोना के दस हजार से ज्यादा नए मामले

पिछले 24 घंटो में मुंबई में कोरोनावायरस के 10,860 नए मामले दर्ज किये गए. मुंबई में सक्रिय कोरोना वायरस के मामलो की कुल संख्या 47,476 हो गई है. कोरोना से मुंबई में पिछले 24 घंटो में दो मौते दर्ज की गई.

ओमिक्रॉन के मामलो में महाराष्ट्र, दिल्ली शीर्ष पर

ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 568 एक्टिव मामले हैं. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 382 एक्टिव मामले है केरल में 185 हैं. राजस्थान में 174, गुजरात में 152 और तमिल नाडु में 121 मामले दर्ज किए गए हैं.

पंजाब और बिहार में नाइट कर्फ्यू

देशभर में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते हुए मामलों को देखकर पंजाब और बिहार सरकार ने भी प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.पंजाब और बिहार में बाकी प्रदेशों की तरह रात्रि 11 बजे से सुबह 05 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा. बिहार में सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अगले आदेश तक जिम, पार्क, मॉल, धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे. कक्षा 8 तक के स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे.

अरविन्द केजरीवाल और रणदीप सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि उनमें हल्के लक्षण हैं और वह होम आइसोलेशन में हैं. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया कि "कल रात हल्का बुखार और सर्दी जैसे लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैंने अपना टेस्ट कराया और मैं कोविड पॉजिटिव हूं. मैं पिछले 24 घंटों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे उचित सावधानी बरतें और अपना टेस्ट करवाएं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओमिक्रॉन के बीच फ्रांस में मिला नया वैरिएंट

जब भारत और दुनिया ओमिक्रॉन वैरिएंट से जूझ रही है ऐसे में वैज्ञानिकों ने दक्षिणी फ्रांस में वायरस पैदा करने वाले कोविड -19 के एक नए स्ट्रेन की पहचान की है. जिसे 'IHU' के रूप में जाना जा रहा है. मार्सिले के पास इस नए वैरिएंट के कम से कम 12 मामले सामने आए हैं, और इसे अफ्रीकी देश कैमरून की यात्रा से जोड़ा जा रहा है.

हरियाणा में सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलो के बीच हरियाणा सरकार ने मंगलवार 04 जनवरी को सरकारी कार्यालयों, बोर्डों और निगमों में उपस्थिति को कुल संख्या के 50 प्रतिशत तक सीमित कर दिया. एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे.

बंगाल के लिए दिल्ली और मुंबई से अब तीन दिन फ्लाइट

पश्चिम बंगाल सरकार ने अब सप्ताह में तीन बार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुंबई और दिल्ली से उड़ान की अनुमति दी है. बढ़ते हुए कोरोना के मामलो को देखकर इससे पहले दिल्ली और मुंबई की उड़ानों बंगाल में सप्ताह में केवल दो बार कर दी गई थी.

पटियाला मेडिकल कॉलेज में 80 डॉक्टर, छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए

पीटीआई की खबर के अनुसार अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि पंजाब के पटियाला में सरकारी राजिंद्र अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों, छात्रों और सहायक कर्मचारियों सहित कुल 80 लोगों ने कोविड ​​​-19 के लिए पॉजिटिव पाये गए.

पुणे के स्कूल कक्षा 1 से 8 तक 30 जनवरी तक बंद रहेंगे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने घोषणा की पुणे में 30 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के लिए ऑफलाइन स्कूल बंद रहेंगे उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT