Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में हर दिन कोरोना के 20 हजार मामले आए तो लग सकता है लॉकडाउन

मुंबई में हर दिन कोरोना के 20 हजार मामले आए तो लग सकता है लॉकडाउन

"अब किसी भी बिल्डिंग मे 20% कोविड मामले आते है तो पूरी बिल्डिंग को सील किया जाएगा."

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुंबई में लग सकता है लॉकडाउन</p></div>
i

मुंबई में लग सकता है लॉकडाउन

(फोटो -क्विंट)

advertisement

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में ओमिक्रॉन (Omicron) के केस लगातार बढ़ रहे हैं है और हर दिन कोरोना के मामले भी रिकॉर्ड बना रहे हैं. इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अगर रोजाना मुंबई में कोरोना (Covid-19) के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए तो लॉकडाउन (Lockdown) या मिनी लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन किसी को भी नहीं चाहिए ,लेकिन यह सिर्फ सीएम, बीएमसी कमिश्नर की जिम्मेदारी नहीं है लोगों को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी. केंद्र की गाइडलाइन्स के मुताबिक अगर रोजाना शहर में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए तो लॉकडाउन या मिनी लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

उनका कहना है कि मुंबई में अभी भी तीसरी लहर नहीं आई है. बीएमसी और राज्य सरकार इसे रोकने के लिए काम कर रहे हैं. विदेशों से आनेवाले यात्रियों के लिए भी एयरपोर्ट पर टेस्ट की एसओपी बनाई गई है. बढ़ते केसेस चिंता का विषय हैं.

नाइट कर्फ्यू को लेकर उन्होंने कहा, "रात में रोक लगाने की वजह से लोग दिन में बाजारों में भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं. यह चिंताजनक है. इसपर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है."

साथ ही उन्होंने कहा अब किसी भी बिल्डिंग मे 20% कोविड मामले आते है तो पूरी बिल्डिंग को सील किया जाएगा. किसी को भी अंदर-बाहर आने जाने नहीं दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या हर रोज 8 हजार के आंकड़े को पार कर रही है. अधिकतर मरीज इसमें लक्षण वाले नहीं हैं. वहीं महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़ों पर नजर डाले तो ​इस रविवार को कोरोना के 11,877 नए मामले सामने आए थे, जिनमें से 68 फीसदी मामले अकेले मुंबई के थे. मुंबई में रविवार को कोरोना के 8063 नए मामले सामने आए थे. यही वजह है कि अब मुंबई में और सख्त नियम लागू कर लॉकडाउन या मिनी लॉकडाउन लगाने की जरूरत पड़ रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jan 2022,01:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT