advertisement
ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले देश भर में अब दो गुनी स्पीड से बढ़ने लगे हैं. देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या अब 1,431 हो गई है. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharshtra) में रिपोर्ट किए जा रहे हैं.
ओमिक्रॉन वैरिएंट अब भारत के 23 राज्यों में फैल गया है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली (Delhi) में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं.
ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ साथ देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,775 नए मामले सामने आए और 406 मौतें हुई हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 1,04,781 हैं जबकि अभी रिकवरी दर 98.32% है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि मैं परिवार के सदस्यों से टीकाकरण के लिए बच्चों का पंजीकरण करने का अनुरोध करता हूं. अगर बच्चे सुरक्षित हैं तो देश का भविष्य सुरक्षित है.
देश भर के कई राज्यों ने नए साल की एक रात पहले कोविड की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी देखी. जबकि महाराष्ट्र ने कोविड के ताजा 8,067 मामले दर्ज किए, पश्चिम बंगाल ने 3,451 मामले और नई दिल्ली ने 1,796 मामले दर्ज किए.
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार 01 जनवरी को बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 10 से अधिक मंत्रियों और कम से कम 20 विधायकों ने कोरोनोवायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. पवार ने कहा कि अगर राज्य में नए कोविड -19 मामले बढ़ते रहे तो सख्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.
(न्यूज इनपुट्स-एनडीटीवी/इंडियन एक्सप्रेस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)