Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Omicron: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 1,431 मामले- महाराष्ट्र, दिल्ली शीर्ष पर

Omicron: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 1,431 मामले- महाराष्ट्र, दिल्ली शीर्ष पर

ओमिक्रॉन वैरिएंट अब भारत के 23 राज्यों में फैल गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 1,431 मामले- महाराष्ट्र, दिल्ली शीर्ष पर</p></div>
i

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 1,431 मामले- महाराष्ट्र, दिल्ली शीर्ष पर

(फोटो -क्विंट)

advertisement

ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले देश भर में अब दो गुनी स्पीड से बढ़ने लगे हैं. देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या अब 1,431 हो गई है. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharshtra) में रिपोर्ट किए जा रहे हैं.

ओमिक्रॉन वैरिएंट अब भारत के 23 राज्यों में फैल गया है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली (Delhi) में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं.

देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले

ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ साथ देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,775 नए मामले सामने आए और 406 मौतें हुई हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 1,04,781 हैं जबकि अभी रिकवरी दर 98.32% है.

इसके साथ ही भारत ने आज शनिवार 01 जनवरी से CoWin पोर्टल पर 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए covid-19 टीकों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि मैं परिवार के सदस्यों से टीकाकरण के लिए बच्चों का पंजीकरण करने का अनुरोध करता हूं. अगर बच्चे सुरक्षित हैं तो देश का भविष्य सुरक्षित है.

देश भर के कई राज्यों ने नए साल की एक रात पहले कोविड की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी देखी. जबकि महाराष्ट्र ने कोविड के ताजा 8,067 मामले दर्ज किए, पश्चिम बंगाल ने 3,451 मामले और नई दिल्ली ने 1,796 मामले दर्ज किए.

नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर भारत ने 10 जनवरी से स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से ऊपर के लोगों के लिए "प्रीकॉशन डोज " लगवाने की घोषणा की है.

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार 01 जनवरी को बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 10 से अधिक मंत्रियों और कम से कम 20 विधायकों ने कोरोनोवायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. पवार ने कहा कि अगर राज्य में नए कोविड ​-19 मामले बढ़ते रहे तो सख्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

(न्यूज इनपुट्स-एनडीटीवी/इंडियन एक्सप्रेस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT