Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोविड टेस्टिंग में कमी पर केंद्र का राज्यों को निर्देश, कहा- तेजी लाएं

कोविड टेस्टिंग में कमी पर केंद्र का राज्यों को निर्देश, कहा- तेजी लाएं

भारत में अब तक 3.76 करोड़ कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>स्वास्थ्य मंत्रालय</p></div>
i

स्वास्थ्य मंत्रालय

(फोटो: PTI)

advertisement

केंद्र सरकार(Central government) ने कोरोना(Covid) के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को रणनीतिक तरीके से कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि विशिष्ट इलाकों में कोरोना के बढ़ते पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए वहां कोरोना जांच को रणनीतिक तरीके से बढ़ाया जाना चाहिए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में सलाह दी है कि वे इस पहलू पर तुरंत ध्यान दें और विशिष्ट क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक तरीके से कोरोना की जांच बढ़ाए.

ओमिक्रॉन देश में तेजी से फैल रहा है- आरती आहूजा

आरती आहूजा ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर भी कहा है कि यह वायरस धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का डेटा बताता है कि कुछ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड टेस्टिंग में कमी आई है, जबकि इस दौरान कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस बढ़े हैं.

आहूजा ने कहा कि जांच कराना एक महत्वपूर्ण घटक है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि कोरोना के संदिग्ध मामलों का जल्द से जल्द पता लगाने के साथ उन्हें आइसोलेशन में रखने की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत में अब तक 3.76 करोड़ कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए हैं और इसके कारण 4.86 लाख मौतें हुई हैं. देश में मंगलवार को 14.43 प्रतिशत की पॉजिटिव दर के साथ 2.38 लाख नए संक्रमण दर्ज किए गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT