देश में चल रही कोरोना (Covid 19) महामारी की तीसरी लहर में कोरोना के आंकड़े रोजाना 2.50 लाख के पार पहुंच रहे हैं, 17 जनवरी को देश में कोविड के 2.58 लाख मामले रिपोर्ट किए गए. इसी के साथ, भारत में कोविड के एक्टिव केसों का आंकड़ा 16 लाख पार कर गया है. कोरोना की वजह से 385 लोगों की मौत हो गई है.
वहीं ओमिक्रॉन (Omicron Cases) के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. देश में तेजी से फैलते ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर अब 8 हजार के पार हो गए हैं. जानिए कोरोना को लेकर 10 बड़े अपडेट.
1. देश में एक्टिव मामले फिलहाल कुल केसेस का 4.43 फीसद हैं, और रिकवरी रेट घटा है. फिलहाल यह 94.27 फीसद पर है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है, यह 19.65 फीसद हो गया है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 14.41 फीसदी है.
2. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12,527 नए मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 27.99 फीसदी हो गया है. इस समय शहर में 83,982 एक्टिव मामले हैं. वहीं पिछले चार दिनों से ओमिक्रॉन का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
3. नेशनल टेक्निकल एजवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि भारत में मार्च से 12-15 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है, क्योंकि तब तक 15-18 आयु की आबादी के पूरी तरह से फरवरी तक वैक्सीनेट होने की संभावना है. 12-14 आयु वर्ग में अनुमानित 7.5 करोड़ की जनसंख्या है.
4. कोरोना से जान गंवाने वाले पारसी लोगों को उनके धार्मिक तरीके से अंतिम संस्कार के लिए इजाजत देने से केंद्र सरकार ने इंकार कर दिया है. केंद्र ने टॉवर ऑफ साइलेंस में पारसी लोगों के अंतिम संस्कार की इजाजत देने से इंकार किया है. यह निर्णय केंद्र के अंतिम संस्कार के लिए जारी SoP को बदलने से इनकार करने पर लिया गया.
5. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 5,956 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या 50,757 हैं.
6. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी है. जिम रात 9 बजे तक 50% क्षमता के साथ काम कर सकते हैं, जात्रा को 50% क्षमता के साथ रात 9 बजे तक और राज्य में फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों के लिए आउटडोर शूटिंग की अनुमति कोरोना उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दी जाएगी.
7. वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं है और न ही किसी भी व्यक्ति को उसकी इच्छा के विरूद्ध वैक्सीन देने के लिए मजबूर किया जा सकता है.
8. केरल में सोमवार को कोरोना के 22,946 नए मामले दर्ज हुए हैं. पॉजिटिविटी रेट 33.07 फीसदी है. राज्य में कोरोना की वजह से 18 मौतें भी हुई हैं. केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 1,21,458 हैं.
9. ओमिक्रॉन के मामलों पर नजर डालें तो मणिपुर में कुल 32 केसेस सामने आने के बाद अब कुल 39 ओमिक्रॉन के मामले हो गए हैं. कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 287 नए मामले आने के बाद कुल 766 ओमिक्रॉन के मामले हैं.
10. जम्मू और कश्मीर में 2,827 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में जम्मू से 1093 और कश्मीर से 1734 मामले दर्ज हुए हैं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 17,928 हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4,108 नए मामले दर्ज हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)