Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में प्याज की कीमत में आई गिरावट, लेकिन बड़ी राहत का इंतजार

दिल्ली में प्याज की कीमत में आई गिरावट, लेकिन बड़ी राहत का इंतजार

प्याज की 24,000 बोरियां आजादपुर मंडी में पहुंची हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्याज की महंगाई से देशभर में आम उपभोक्ता परेशान हैं
i
प्याज की महंगाई से देशभर में आम उपभोक्ता परेशान हैं
(फोटो: IANS) 

advertisement

दिल्ली में स्थानीय उपज की आवक बढ़ने के साथ ही विदेशों से आयात होने के बाद प्याज की थोक कीमतों में सोमवार को कुछ कमी देखने को मिली. प्याज मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा, "प्याज की 24,000 बोरियां आजादपुर मंडी में पहुंची हैं, जिनमें से हर बोरी में 55 किलो प्याज है. इसी वजह से पिछले हफ्ते की तुलना में प्याज की कीमतों में कमी आई है."

उन्होंने बताया कि घरेलू उपज के अलावा सोमवार को लगभग 200 टन आयातित प्याज भी मंडी में पहुंची है. सोमवार को मंडी में प्याज के थोक भाव 50 से 75 रुपये प्रति किलो के बीच रहे. पिछले हफ्ते के मुकाबले प्याज की कीमतों में पांच रुपये प्रति किलो तक की कमी आई है.

आजादपुर मंडी देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों से बताया कि अफगानिस्तान और तुर्की से भी प्याज यहां पहुंचा है.

जानकारी के मुताबिक, "पिछले दो दिनों में प्याज के 80 से ज्यादा ट्रक अफगानिस्तान से आए. सीमावर्ती राज्य पंजाब में बड़ी मात्रा में अफगानी प्याज की आपूर्ति की जा रही है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Dec 2019,03:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT