Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजभर ने BJP को दिया 24 फरवरी तक का वक्त, उसके बाद ‘तलाक’

राजभर ने BJP को दिया 24 फरवरी तक का वक्त, उसके बाद ‘तलाक’

प्रियंका गांधी की पॉलिटिक्स में एंट्री पर राजभर ने दी ये प्रतिक्रिया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
यूपी सरकार में मंत्री हैं ओमप्रकाश राजभर
i
यूपी सरकार में मंत्री हैं ओमप्रकाश राजभर
(फोटोः Facebook)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले एनडीए में टूट होने की संभावनाएं दिख रहीं हैं. असम में सहयोगी दल नागरिकता संशोधन विधेयक पर सरकार के रुख से खफा हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) भी एनडीए में खुश नहीं दिख रही है. SBSP के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर एनडीए की अगुवा बीजेपी के प्रति अपनी नाराजगी दिखाई है.

इतना ही नहीं, ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा-

“मैं राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के काबिल पाता हूं. आखिरी फैसला जनता के हाथ में है और वह तय करेगी कि भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा.”

10 फीसदी आरक्षण को लेकर खफा हैं ओपी राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा है, "हर वर्ग में गरीब हैं, उनका क्या...? पिछड़े वर्गों को दिए जाने वाले आरक्षण में वर्गीकरण की रिपोर्ट वे (BJP) कब लागू करेंगे...? 24 फरवरी तक BJP के काम करने का इंतजार करेंगे, और अगर वे नहीं कर पाते हैं, तो BJP को तलाक दे देंगे..."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राम मंदिर पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ: राजभर

इसके अलावा राजभर ने बीजेपी की असहजता बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर 'लोगों को गुमराह करने का' आरोप लगाया.

योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह 24 घंटे में ही राम मंदिर मुद्दे का समाधान कर देंगे, राजभर ने कहा, ''अगर वास्तव में बीजेपी में इतनी क्षमता थी, तो देश में शासन के दौरान पिछले पांच सालों में उसने ऐसा क्यों नहीं किया.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, "जब केंद्र सरकार 5 सालों में कुछ नहीं कर पाई तो मुख्यमंत्री 24 घंटे में क्या कर लेंगे।"

बता दें कि राम मंदिर मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक टीवी चैनल के कार्यकम में कहा था, ''कोर्ट अपना फैसला करे, नहीं कर सकता तो (इस मामले को) हमें सौंप दे. हम 24 घंटे के अंदर राम जन्मभूमि से संबंधित विवाद का समाधान कर देंगे.''

प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री पर क्या बोले राजभर?

राजभर से जब प्रियंका गांधी के राजनीति में आने और मतदाताओं पर इसका प्रभाव पड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिर्फ वक्त बताएगा कि वह महज भीड़ को खींचती हैं या उसे वोट में भी तब्दील कर पाती हैं. प्रियंका को 23 जनवरी को उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिव के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jan 2019,09:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT