advertisement
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को कुंभ दर्शन के लिए पहुंचे. अखिलेश ने कुंभ में साधु-संतों से मुलाकात की, साथ ही पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए. अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के '24 घंटे के अंदर राम मंदिर' वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले सीएम को सांड से खेत को बचाने का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में किसान बेहाल है, युवाओं को रोजगार की चिंता है, लेकिन इन सब दिक्कतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ एक टीवी चैनल के कार्यकम में कहा था कि 'अगर कोर्ट फैसला नहीं ले सकता, तो हमें इसे आगे ले जाने दे. हम राम मंदिर का मुद्दा 24 घंटे में निपटा लेंगे.'
जातिवादी पार्टी होने के आरोपों पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो जाति के सारे आंकड़े जारी किए जाएंगे. ये भी बताया जाएगा कि किस पद पर कौन-कौन बैठा है. जिससे नफरत फैलाने का मौका न मिले.
प्रियंका गांधी से तुलना पर अखिलेश कहते हैं कि मैं चाहता हूं किसी से मेरी तुलना न की जाए. गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने के सवाल पर अखिलेश कुछ साफ-साफ नहीं बोलते दिखे. उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी का गठबंधन जनता का है, इसे जनता ही समर्थन देगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)