Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CM योगी के मंदिर वाले बयान पर बोले अखिलेश-पहले सांड से खेत बचाइए

CM योगी के मंदिर वाले बयान पर बोले अखिलेश-पहले सांड से खेत बचाइए

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को कुंभ दर्शन के लिए पहुंचे.

क्‍व‍िंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
CM योगी के मंदिर वाले बयान पर बोले अखिलेश-पहले सांड से खेत बचाइए
i
CM योगी के मंदिर वाले बयान पर बोले अखिलेश-पहले सांड से खेत बचाइए
(फोटो: PTI)

advertisement

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को कुंभ दर्शन के लिए पहुंचे. अखिलेश ने कुंभ में साधु-संतों से मुलाकात की, साथ ही पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए. अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के '24 घंटे के अंदर राम मंदिर' वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले सीएम को सांड से खेत को बचाने का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में किसान बेहाल है, युवाओं को रोजगार की चिंता है, लेकिन इन सब दिक्कतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ एक टीवी चैनल के कार्यकम में कहा था कि 'अगर कोर्ट फैसला नहीं ले सकता, तो हमें इसे आगे ले जाने दे. हम राम मंदिर का मुद्दा 24 घंटे में निपटा लेंगे.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गंगा मईया की कसम खाकर कहता हूं....

जातिवादी पार्टी होने के आरोपों पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो जाति के सारे आंकड़े जारी किए जाएंगे. ये भी बताया जाएगा कि किस पद पर कौन-कौन बैठा है. जिससे नफरत फैलाने का मौका न मिले.

गंगा मईया की कसम खाता हूं, देश की जनता से कहूंगा कि समाजवादियों को मौका दीजिए. सत्ता में आते ही जाति के आंकड़े सार्वजनिक करेंगे. कौन कितनी जाति का है, ये जनता को जानना चाहिए
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

प्रियंका गांधी से तुलना पर अखिलेश कहते हैं कि मैं चाहता हूं किसी से मेरी तुलना न की जाए. गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने के सवाल पर अखिलेश कुछ साफ-साफ नहीं बोलते दिखे. उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी का गठबंधन जनता का है, इसे जनता ही समर्थन देगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT