Home News India Operation Kaveri: सूडान में फंसे 278 भारतीयों का पहला बैच रवाना, देखें-तस्वीरें
Operation Kaveri: सूडान में फंसे 278 भारतीयों का पहला बैच रवाना, देखें-तस्वीरें
Operation Kaveri Photos| सूडान की राजधानी खार्तूम के कई हिस्सों में सुरक्षा स्थिति अस्थिर बनी हुई है.
Manoj Aarya
भारत
Published:
i
सूडान में फंसे 278 भारतीयों का पहला बैच रवाना
(फोटो- ट्विटर)
✕
advertisement
भारतीय विदेश मंत्रालय ने 25 अप्रैल को जानकारी दी कि सूडान में फंसे 278 भारतीयों का पहला समूह रवाना हो चुका है. भारत सरकार के रेस्क्यू मिशन 'ऑपरेशन कावेरी' (Operation Kaveri) के तहत ये भारतीय भारतीय नौसेना के युद्धपोत, आईएनएस सुमेधा में पहले सऊदी अरब के जेद्दा लाए जाएंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आईएनएस सुमेधा पर सवार भारतीयों की तस्वीरें ट्वीट की हैं. तस्वीर में कुछ लोग राष्ट्रीय ध्वज थामें नजर आ रहे हैं.
पोर्ट सूडान स्थित दूतावास कैंप कार्यालय में भारतीय लोग
(फोटो- ट्विटर)
ऑपरेशन कावेरी में शामिल आईएनएस तेग.
(फोटो- ट्विटर)
ऑपरेशन कावेरी के हिस्से के रूप में सऊदी अरब के जेद्दा में दो परिवहन विमान तैनात किए हैं.
(फोटो- ट्विटर)
ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान में फंसे भारतीयों का पहला जत्था हुआ रवाना.
(फोटो- ट्विटर)
जेद्दा पहुंचने के बाद भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा.
(फोटो- ट्विटर)
आईएनएस सुमेधा 278 लोगों के साथ पोर्ट सूडान से जेद्दाह के लिए रवाना हुआ.
(फोटो- ट्विटर)
ऑपरेशन कावेरी के हिस्से के रूप में सूडान के बंदरगाह में तैनात आईएनएस सुमेधा.
(फोटो- ट्विटर)
पूरे सूडान में लगभग 3,000 भारतीय लोगों की फंसने की हैं जानकारी.
(फोटो- ट्विटर)
सूडान की सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच शुरू आतंरिक युद्ध में 48 घंटे की बातचीत के बाद 72 घंटे के युद्धविराम पर सहमति बनी है.
(फोटो- ट्विटर)
ऑपरेशन कावेरी के तहत रेस्क्यू के दौरान भारतीय नौसेना के जवान