advertisement
विपक्षी दलों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी को महाघोटाला बताया है. विपक्षी दलों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक स्टिंग वीडियो जारी कर नोटबंदी को लेकर गंभीर आरोप लगाए है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के बड़े नेता कपिल सिब्बल ने आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी मोदी सरकार में हुआ अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है.
विपक्ष ने वीडियो के जरिए दावा किया है कि नोटबंदी के दौरान जब नोट बदलने की समय सीमा खत्म हो गई थी, उसके बाद भी बीजेपी कार्यकर्ता नोट बदलने के काम में लगे हुए थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि कुछ चौकीदारों ने देश को धोखा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के माध्यम से आम लोगों की जेबों से पैसा छीनकर जबरन निकालने का काम किया गया है.
नोटबंदी के दुष्परिणामों को गिनाते हुए सिब्बल ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था और जीडीपी में भारी गिरावट देखने को मिली. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का सबसे बुरा असर छोटे और मध्यम व्यापारियों को भुगतना पड़ा है, इसकी वजह से उनका धंधा चौपट हो गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किये गए वीडियो को लेकर सभी मौजूद नेताओं ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. वीडियो के प्रमाणिकता की जांच करवाने का समर्थन करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें यह वीडियो किसी वेबसाइट से मिला था लेकिन इसकी वैधता की जांच होनी चाहिए. इस वीडियो में कुछ चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिल रहे हैं. कांग्रेस ने दावा किया है कि यह वीडियो गुजरात का है.
यह पहला मौका नहीं है जब विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस इससे पहले भी नोटबंदी को मोदी सरकार के समय का सबसे बड़ा घोटाला बताती रही है. बता दें, केंद्र की मोदी सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)