advertisement
उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने एक फरमान में लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर क्षेत्र में एक ऊंची इमारत के निवासियों से कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय यात्रा के मद्देनजर अपनी बालकनियों में कपड़े न टांगें.
गोमती नगर के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा द्वारा जारी आदेश में विशेष रूप से सरस्वती अपार्टमेंट का उल्लेख है जो सिग्नेचर बिल्डिंग के सामने स्थित है जहां शुक्रवार से डीजीपी का अखिल भारतीय सम्मेलन होगा.
निवासियों से कहा गया है कि वे शुक्रवार से रविवार तक बालकनियों में अपने कपड़े न टांगें और इस दौरान किसी भी मेहमान के आने पर पुलिस को सूचित करें.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से यूपी के दौरे पर है. शुक्रवार को वो बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह किसानों और जवानों को बेशकीमती सौगातें देंगे.झांसी में 3425 करोड़ की परियोजनाओं का ऐलान करेंगे. इसमें भारत डायनामिक्स लिमिटेड की रक्षा उपकरण इकाई, अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क और अटल एकता पार्क का लोकार्पण भी होगा. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री महोबा से 3240 करोड़ की अर्जुन सहायक परियोजना समेत 44 छोटी-बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. मंच पर वह एक घंटे तक रहेंगे. इससे पहले इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री ने महोबा से ही उज्ज्वला 2.0 का वर्चुअल शुभारंभ किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)