advertisement
95वें अकादमी अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) का आयोजन लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर में किया जा रहा है. इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड्स भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि भारत को तीन नॉमिनेशन्स मिले हैं. फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का नॉमिनेशन मिला है. वहीं 'द एलिफेंट विस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. द एलिफेंट विस्परर्स ने तो इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीत भी लिया है. 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर में नॉमिनेट किया गया था लेकिन वो अवॉर्ड नहीं जीत पाई. दीपिका पादुकोण इस बार अकेडमी अवॉर्ड्स में ऑस्कर प्रेजेंट कर रही है. वहीं समारोह की मेजबानी जिमी किमेल ने की है.
समारोह से पहले, दीपिका और राम चरण ने अपने रेड कार्पेट लुक को इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)